
पुणे। ‘जॉली एलएलबी’ फिल्म के दो भाग पहले ही रिलीज हो चुके हैं और अब ‘जॉली एलएलबी 3’ आगामी 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म वकीलों और न्यायालय की पृष्ठभूमि पर आधारित है। लेकिन, अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों द्वारा इसमें वकीलों और न्यायाधीशों पर आपत्तिजनक ढंग से मजाक किए गए हैं। इसी कारण फिल्म की रिलीज रोकने की मांग को लेकर पुणे के प्रख्यात वकील एड. वाजिद खान (बिडकर) और एड. गणेश म्हस्के ने पुणे के माननीय दिवानी न्यायालय में याचिका दायर की थी।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुणे के दिवानी न्यायाधीश ने फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और अरशद वारसी को 28 अगस्त को कोर्ट में हाजिर रहने का आदेश दिया है।
एड. वाजिद खान ने बताया कि फिल्म का टीज़र जारी हो चुका है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी वकील का गाउन पहनकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस माध्यम से वकीलों की छवि धूमिल की गई है और वकालत पेशे का अपमान किया गया है।
इसी कारण एड. खान और एड. म्हस्के ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया। केस नंबर RCS 878/2024 के तहत 12वें जूनियर दिवानी न्यायाधीश जे. जी. पवार ने फिल्म के निर्माता और कलाकारों को समन जारी कर पुणे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
अब 28 अगस्त को पहली सुनवाई होगी। कोर्ट के इस आदेश के बाद ‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है।