ताजा खबरपुणेमहाराष्ट्र

पुणे-नाशिक हाइवे होगा एलिवेटेड, दो घंटे का सफर सिर्फ 20 मिनट में

Spread the love

पुणे। पुणे-नाशिक महामार्ग पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नाशिक फाटा से राजगुरुनगर (खेड) तक 28 किलोमीटर लंबा हिस्सा अब एलिवेटेड होने जा रहा है। इस प्रकल्प के पूर्ण होने के बाद फिलहाल डेढ़ से दो घंटे लगने वाला सफर केवल 20 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

इसके लिए नाशिक फाटा से राजगुरुनगर (एनएच-60) तक एलिवेटेड कॉरिडॉर के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खेड तालुका के नाणेकरवाडी, मेदनकरवाडी, वाकी खुर्द, वाकी बुद्रुक, चिंबळी, कुरूली और चाकण गांवों की जमीन का सर्वे किया जाएगा।

चाकण शहर में जाम की समस्या हल करने के लिए मेदनकरवाडी, कडाची वाडी, नाणेकरवाडी और खराबवाडी गांवों की जमीन अधिग्रहित कर वैकल्पिक बाह्य रिंग रोड का निर्माण भी किया जाएगा।

पुणे शहर और आसपास के इलाकों में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए विभिन्न स्तरों पर सड़क चौड़ीकरण, नई रिंग रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तार की योजनाओं को तेजी से अमल में लाने का निर्णय लिया गया है। पुणे महानगर आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने अधिकारियों को तात्कालिक सर्वे और जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

रिंग रोड प्रकल्प के तहत भी जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है।

पहले चरण में नाशिक हाइवे से अहिल्यानगर रोड तक (सोलू, वडगांव शिंदे, निरगुडी आदि गांव) मोजणी पूरी हो चुकी है।

दूसरे चरण में अहिल्यानगर से सोलापुर हाइवे तक (आंबेगाव खुर्द, भिलारेवाडी) संयुक्त मोजणी संपन्न हुई है।

तीसरे और चौथे चरण में क्रमशः सोलापुर रोड से सातारा रोड और सातारा रोड से पौड रोड तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

पीएमआरडीए के औंध कार्यालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक में जिल्हाधिकारी जितेंद्र डुडी, अतिरिक्त महानगर आयुक्त दीपक सिंगला, विकास परवानगी व नियोजन विभाग प्रमुख अविनाश पाटील, मुख्य अभियंता रिनाज पठाण, भूमि अभिलेख विभाग, पुणे महापालिका, एनएचएआय, पीडब्ल्यूडी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पुणे-नाशिक के बीच आवागमन न सिर्फ तेज होगा बल्कि चाकण जैसे औद्योगिक क्षेत्र की ट्रैफिक समस्या का भी बड़ा समाधान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!