जिला विकास समन्वय व नियंत्रण समिति की बैठक सम्पन्न
जिले की नदियों को प्रदूषणमुक्त करने के लिए छोटे नदी-नालों के पानी पर भी होगी प्रक्रिया – नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल

▪️ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला परिषद की ओर से शुरू होंगे 10 नए प्रकल्प
पुणे : पुणे जिले की प्रमुख नदियों को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए चल रहे प्रकल्पों को गति मिल रही है। इन प्रकल्पों की सफलता के लिए केवल बड़ी नदियों पर ही नहीं, बल्कि उनमें मिलने वाले छोटे नदी-नालों के पानी पर भी वैज्ञानिक पद्धति से प्रक्रिया करना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से शीघ्र ही पुणे महानगरपालिका, पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका, पीएमआरडीए और जिला परिषद की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, ऐसी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने दी।
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला विकास समन्वय व नियंत्रण समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर नगरविकास व सामाजिक न्याय राज्यमंत्री श्रीमती माधुरी मिसाळ, सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक बापूसाहेब पठारे, विधायक बाबाजी काळे, जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी, पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका आयुक्त शेखरसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री मोहोल ने कहा कि पुणे जिला औद्योगिक, शैक्षणिक और आईटी क्षेत्र में अग्रणी है, लेकिन जल प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का गंदा पानी और औद्योगिक अपशिष्ट सीधे नदियों में मिलने से प्रदूषण बढ़ा है। इस पर नियंत्रण लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से प्रकल्प कार्यान्वित किए जा रहे हैं। परंतु केवल बड़ी नदियों पर प्रकल्प शुरू कर देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उपनदियों, नालों व गटार के पानी पर भी प्रक्रिया होना आवश्यक है। इसके लिए सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं व नियोजन प्राधिकरणों के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पुणे जिले में जिला परिषद की ओर से 10 नए प्रकल्प शुरू किए जाएंगे। इससे कचरा प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट और स्वच्छता अभियानों को गति मिलेगी तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद होगी।
पुणे शहर के यातायात दबाव को कम करने में पुणे मेट्रो का बड़ा योगदान है। जुलाई माह में पुणे मेट्रो से 1 लाख 92 हजार यात्रियों ने सफर किया था, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 13 हजार पर पहुंच गया। मेट्रो का दूसरा चरण विभिन्न स्तरों पर विचाराधीन है और तकनीकी प्रक्रिया पूरी होते ही उस पर काम शुरू होगा। इस काम को गति देने के निर्देश भी मंत्री मोहोळ ने दिए।
पुणे हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल का नवीनीकरण कार्य दिसंबर तक पूर्ण होगा, जबकि नए टर्मिनल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और मार्किंग का काम पूरा हो गया है, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी जितेंद्र डुडी ने दी।
बैठक में जिले में चल रहे सड़क विकास, जलापूर्ति, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय व कल्याण विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। विशेषकर केंद्र प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश बैठक से दिए गए।
नदी स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, हरित ऊर्जा, ग्रामीण विकास और शहरी मूलभूत सुविधाओं जैसे क्षेत्रों में पारदर्शी और प्रभावी कार्यान्वयन ही जिला विकास समिति की प्राथमिकता है, यह भी बैठक में स्पष्ट किया गया।