ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

ईद-ए-मिलादुन्नबी पर ‘हेल्प द नीडी फाउंडेशन’ की अनोखी पहल

अस्पताल में मरीजों को फल व मिठाई वितरित

Spread the love

पुणे. जब पूरे शहर में जश्न-ए-मिलादुन्नबी की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही थीं—कहीं रंग-बिरंगे झंडे लगाए जा रहे थे, तो कहीं लाइटिंग और साउंड सिस्टम से सड़कों पर रौनक सज रही थी—उसी समय हेल्प द नीडी फाउंडेशन ने अपनी परंपरा को निभाते हुए एक अनूठा मानवीय कार्य किया।

फाउंडेशन की ओर से रास्ता पेठ स्थित ताराचंद अस्पताल में मरीजों के लिए फल, बिस्कुट और केक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रफ़ीक तंबोली और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी शरफुद्दीनभाई शेख (पाट्सवाले) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ सलाहकार आतिक शेख, उपाध्यक्ष हाजी सरफ़राज़ तंबोली, महासचिव राजुभाई तंबोली, कार्याध्यक्ष गौस खान, उपकार्याध्यक्ष मोहसिन शेख, अहमद शेख, हाजी अल्ताफ तंबोली तथा अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

फाउंडेशन के सदस्यों ने अस्पताल के सभी वार्डों में लगभग 120 से 150 मरीजों और अस्पताल स्टाफ को फल वितरित किए तथा मरीजों से हालचाल पूछकर ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर मानव सेवा की मिसाल पेश की।

उल्लेखनीय है कि फाउंडेशन पिछले चार-पाँच वर्षों से रबीउल अव्वल माह में इस प्रकार के सामाजिक एवं परोपकारी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करती आ रही है और अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणा बन रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!