ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

आमिर खान जानें क्यों नहीं बनना चाहते थे प्रोड्यूसर? मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुद किया खुलासा

Spread the love

भारत के जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा, अपने पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स पॉडकास्ट: प्रोड्यूसर्स सीरीज’ के नए सीज़न के साथ आ रहे हैं। आपको बता दें कि उनकी इस प्रोड्यूसर्स सीरीज में इंडस्ट्री में मौजूद जाने माने प्रोड्यूसर, अपनी कहानी के साथ इंडस्ट्री में अपने सफर पर भी रोशनी डालेंगे।

इस सीरीज में बतौर अगले मेहमान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर खान नजर आने वाले हैं। कोमल नाहटा के साथ की गई खास बातचीत में आमिर खान ने दिल खोलकर बात करते हुए बताया है कि उन्हें कभी प्रोड्यूसर बनने की चाह नहीं थी, क्योंकि उन्होंने अपने पिता को इस प्रोफेशन में संघर्ष करते हुए देखा था, और इसी वजह से उन्होंने कभी प्रोड्यूसर नहीं बनने की कसम खाई थी।

आमिर खान ने खुलासा किया कि वह बतौर एक्टर खुश थे और कभी प्रोड्यूसर नहीं बनना चाहते थे, “मुझे लगता है जब मैंने अपने फादर का करियर देखा फर्स्ट हैंड जब मैं छोटा था, तो मुझे एहसास हुआ मुझे प्रोड्यूसर कभी नहीं बनना है। क्योंकि सबसे ज्यादा मेहनत आपकी होती है, रिस्क आप ले रहे हो, पैसे आप लगा रहे हो और सिर्फ आप गालियां खा रहे हो। साथ ही बहुत बार आपके साथ टीम कभी कॉरपोरेट नहीं करती, तो मेरी फादर की फिल्म 8 साल लगी थी लॉकेट बनाने में। तो यह सब देखके मुझे लगा यार हम अब एक्टर बन गए हैं, गाड़ी भी चल गई है, क़यामत से क़यामत तक हिट हो गई है। मुझे प्रोड्यूसर बनने की क्या जरूरत है। मैं जब फिल्म करूंगा मुझे पैसे मिल जाएंगे और मैं खुश रहूंगा। और मैं अपने प्रोड्यूसर को तंग भी नहीं करता हूं, तो मैं खुश हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “और मैंने इंटरव्यू भी दिए, अगर आप केवल शुरुआती इंटरव्यू पढ़ेंगे, तो लोग मुझसे पूछते थे, कि आप कभी प्रोड्यूस करेंगे तो मैं कहता था कभी नहीं, और कुछ भी कर लूंगा, डायरेक्ट तो निश्चित रूप से करूंगा, एक्ट तो कर ही रहा हूं पर प्रोड्यूस में कभी लाइफ में नहीं करूंगा। ये मेरे साफ साफ स्टेटमेंट्स है, ऐसे स्टेटमेंट्स कभी नहीं करने चाहिए।”

‘गेम चेंजर्स पॉडकास्ट: प्रोड्यूसर्स सीरीज़’ के साथ, कोमल नाहटा भारतीय सिनेमा की बातचीत के तरीक़े को बदल रहे हैं। इसे ‘गेम चेंजर: द सीरीज’ के यूट्यूब चैनल पर देखना न भूलें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!