अग्रसेन जयंती पर चिंचवड में रंगारंग डांडिया-गरबा कार्यक्रम

चिंचवड : अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड तथा अग्रवाल समाज महिला मंडल के संयुक्त विद्यमान से मंगलवार, दिनांक 16 सितंबर 2025 को अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में भव्य **डांडिया-गरबा महोत्सव** का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पिंपले सौदागर और लोढ़ा बेलमेंडो से विशेष रूप से दो डांडिया-गरबा डांस सेट प्रस्तुत किए गए, वहीं प्राधिकरण से तीन दमदार प्रस्तुतियाँ हुईं। इस प्रकार कुल पाँच शानदार डांडिया-गरबा नृत्य कार्यक्रम मंचित हुए। इसके अलावा उपस्थित महिलाओं और युवतियों ने भी उत्साहपूर्वक डांडिया-गरबा में भाग लेकर समां बांधा।
अग्रसेन ट्रस्ट की ओर से डीजे और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस सांस्कृतिक आयोजन में करीब 250 से 300 महिलाओं ने सहभाग नोंदवाया। कार्यक्रम को अपार प्रतिसाद मिळाल्यामुळे तो **सुपर डुपर हिट** ठरला।
**कार्यकारिणी इस प्रकार है :
* अध्यक्षा : लता अग्रवाल
* उपाध्यक्षा : अनीता जैन
* सचिव : शशि अग्रवाल
* कोषाध्यक्षा : भावना गर्ग
* सलाहकार : मीनल जाजोदिया
* कार्यकारिणी सदस्या : शारदा अग्रवाल, सीमा बन्सल, मंजू बंसल, कविता गोयल, कामना मित्तल, रेनू मित्तल एवं रजनी गोयल



