
विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम, संदीप पंचवडकर का तंबोला विशेष आकर्षण
पुणे। अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे की ओर से समाज के आराध्य देव, युग प्रवर्तक, अग्रकुल देवता महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं दिव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गुरुवार 25 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे से येरवड़ा के अन्नाभाऊ साठे सांस्कृतिक भवन में संपन्न होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मा. विनोद सूरजभान बंसल (संघ चालक – पिंपरी चिंचवड) उपस्थित रहेंगे। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। विशेष आकर्षण के रूप में संदीप पंचवडकर द्वारा तंबोला का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में बताया गया है कि इस कार्यक्रम के आयोजन में अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति एवं सभी समितियों के पदाधिकारी तथा सदस्यगण सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल, सेक्रेटरी सीए के एल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम गोयल, सहसचिव नितिन अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष मनोज फकीरचंद अग्रवाल, कोर कमेटी सदस्य एमबी अग्रवाल, नंदलाल गुप्ता, महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती नीता चंद्रशेखर अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष विकास गर्ग, गोल्डन क्लब अध्यक्ष जयकिशन गोयल और तीनों समितियों के प्रमुख पदाधिकारी मार्गदर्शन करेंगे।
अग्रवाल समाज फेडरेशन ने समाजबंधुओं, माताओं-बहनों एवं बच्चों से परिवार सहित इस भव्य समारोह में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।



