शरीर को आवश्यक जीवनसत्वों के लिए बच्चों को नाचनी के पदार्थ खाने चाहिए – चंद्रकांतदादा पाटील
सेवा पखवाड़े के तहत शालेय विद्यार्थियों को नाचनी बिस्किट वितरण अभियान का शुभारंभ

पुणे। शरीर को आवश्यक अच्छे जीवनसत्व बचपन से ही मिलने चाहिए, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा विशेष बल देते हैं। इसी विचारातून महाराष्ट्र के उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री चंद्रकांतदादा पाटील ने विद्यार्थियों को फास्ट फूड छोड़ पौष्टिक आहार अपनाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने घरों में नाचनी के पदार्थ खाने की जिद करनी चाहिए।
कोथरुड विधानसभा क्षेत्र में विद्यार्थियों में पौष्टिक आहार की रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से करीब 22,000 विद्यार्थियों को हर सप्ताह कम-से-कम एक दिन नाचनी बिस्किट उपलब्ध कराने का संकल्प उन्होंने व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्ष्य में देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उसके अंतर्गत चंद्रकांतदादा पाटील के प्रयासों से कोथरुड क्षेत्र के शालेय विद्यार्थियों को पौष्टिक नाचनी बिस्किट वितरित करने का उपक्रम शुरू हुआ। इस अभियान का शुभारंभ आज बाणेर स्थित कै. बाबुराव बालवडकर प्राथमिक विद्यालय में हुआ। इस अवसर पर पाटील ने विद्यार्थियों से संवाद भी साधा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को छोटी उम्र से ही सही पोषण व पौष्टिक आहार मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बच्चों के अच्छे शारीरिक विकास और स्वास्थ्य के लिए सदैव चिंतित रहते हैं। विद्यार्थियों ने भी फास्ट फूड के स्थान पर पौष्टिक आहार की मांग अपने माता-पिता से करनी चाहिए, ताकि उन्हें बेहतर जीवनसत्व मिल सकें।
इस अवसर पर शाला की शिक्षिकाएं सुजाता वाघमारे, कल्पना बाबर, सुकेशनी मोरे, शोभा घोरपडे, भाजपा कोथरुड उत्तर मंडल अध्यक्ष लहू बालवडकर, पूर्व नगरसेवक अमोल बालवडकर, पूर्व नगरसेविका ज्योति कलमकर, स्वप्नाली सायकर, भाजपा नेता गणेश कलमकर, पूर्व अध्यक्ष सचिन पाषाणकर, भाजपा नेता प्रकाशतात्या बालवडकर, राहुल कोकाटे, सरचिटणीस मोरेश्वर बालवडकर, सचिन दळवी, अस्मिता करंदीकर, अनिकेत चांधेरे, वैदेही बापट, मृणाल गायकवाड, स्मृति जैन, निकीता माथाडे, जागृति विचारे, स्नेहल सुतार समेत भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



