ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

शरीर को आवश्यक अच्छे पोषक तत्वों के लिए बच्चों को खाना चाहिए नाचनी के व्यंजन – चंद्रकांतदादा पाटील

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत शालेय विद्यार्थियों को नाचनी बिस्किट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

Spread the love

पुणे. शरीर को मजबूत बनाने के लिए बचपन से ही सही पोषण जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार मिले और उनमें अच्छी जीवनसत्त्व (विटामिन्स) की पूर्ति हो, इसके लिए बच्चों को नाचनी (रागी) के व्यंजन खाने चाहिए। यह संदेश राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री एवं कोथरुड विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रकांतदादा पाटील ने विद्यार्थियों को दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे भी अपने घर पर माता-पिता से नाचनी के व्यंजन बनाने की जिद करें।

उन्होंने बताया कि कोथरुड मतदारसंघ के 22,000 विद्यार्थियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन नाचनी बिस्किट उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया है, ताकि उनमें पौष्टिक आहार की आदत विकसित हो सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्ष्य में पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत पुणे के बाणेर स्थित कै. बाबुराव बालवडकर प्राथमिक विद्यालय में इस विशेष उपक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चंद्रकांत पाटील ने विद्यार्थियों से संवाद साधते हुए कहा कि बच्चों को फास्ट फूड की जगह पौष्टिक भोजन चुनना चाहिए, जिससे शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सके।

कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएँ सुजाता वाघमारे, कल्पना बाबर, सुकेशनी मोरे, शोभा घोरपडे सहित भाजपा पदाधिकारी लहू बालवडकर, अमोल बालवडकर, ज्योति कळमकर, स्वप्नाली सायकर, गणेश कळमकर, सचिन पाषाणकर, प्रकाशतात्या बालवडकर, राहुल कोकाटे, मोरेश्वर बालवडकर, सचिन दळवी, अस्मिता करंदीकर, अनिकेत चांधेरे, वैदेही बापट, मृणाल गायकवाड, स्मृति जैन, निकिता माथाडे, जागृति विचारे, स्नेहल सुतार समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!