पुणे रेलवे स्टेशन पर 51 लाख रुपये नकद के साथ संदिग्ध युवक गिरफ्तार
सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा 51 लाख कैश, आयकर विभाग को सौंपा मामला

पुणे, 20 सितम्बर : पुणे रेलवे स्टेशन पर आज सुरक्षा जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की गई। आरपीएफ और एमएसएफ की सतर्कता से एक संदिग्ध युवक को 51 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मेन एफओबी पर बैगेज स्कैनिंग मशीन की जांच के दौरान एमएसएफ सुरक्षा गार्ड कृष्णा दिलीप भांगे को एक बैग में नोटों के बंडल दिखाई दिए। पूछताछ करने पर संदिग्ध युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे ड्यूटी पर मौजूद एएसआई प्रदीप चौधरी, एएसआई संतोष जायभाये, एएसआई विलास दराडे और एएसआई संतोष पवार ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम फरदीनखान जफरुल्ला खान मोगल (उम्र 24 वर्ष, निवासी मेहसाना, गुजरात) बताया। उसके पास दो बैग मिले जिनमें भारी मात्रा में नकदी थी। पूछताछ में वह पैसों के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और केवल इतना कहा कि उसे किसी ने यह रुपये देने के लिए भेजा है, लेकिन नाम नहीं बताया।
आरपीएफ निरीक्षक ने तुरंत आयकर विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे आयकर अधिकारी पी. एम. बिनु की मौजूदगी में दोनों बैगों की तलाशी ली गई।
अधिक जानकारी के अनुसार बैंगनी बैग से लगभग 22 लाख रुपये मिले,लाल बैग से लगभग 29 लाख रुपये मिले,ये कुल मिलाकर युवक से 51 लाख रुपये नगद बरामद हुए।बरामदगी के बाद संदिग्ध युवक और उसके पास मिली पूरी नकदी को अग्रिम कार्रवाई हेतु आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच आयकर विभाग पुणे द्वारा की जा रही है।



