
पुणे :भारती विद्यापीठ अभिमत विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, पुणे और सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग (संस्कृति मंत्रालय), दिल्ली के संयुक्त विद्यमान से “विकसित भारत के रंग, कला के संग” शीर्षक के अंतर्गत चित्रकला विषय पर कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह उपक्रम ‘सेवा पर्व 2025’ के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है और दिनांक 27 सितम्बर 2025 को भारती विद्यापीठ के एरंडवणे शैक्षणिक संकुल में संपन्न होगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10 बजे भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज सभागार में होगा। इस अवसर पर भारती विद्यापीठ के कार्यवाह एवं प्र- कुलगुरु डॉ. विश्वजीत कदम, सांसद डॉ. सौ. मेधा कुलकर्णी, सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग के अध्यक्ष डॉ. विनोद इंदुरकर, उपसंचालक दिबकर दास तथा स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के निदेशक प्रा. शारंगधर साठे सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में दो गटों के विद्यार्थी – शालेय एवं महाविद्यालयीन – भाग लेंगे। पुणे शहर की विभिन्न शालाओं के सातवीं से बारहवीं तक के 700 से अधिक विद्यार्थी तथा महाविद्यालयीन गट से 350 से अधिक विद्यार्थी इसमें सहभागी होंगे। प्रतियोगिता में भाग लेना निःशुल्क है तथा प्रतिभागियों को चित्रकला का साहित्य आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को सीसीआरटी की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
विद्यार्थियों की प्रतियोगिता शालेय गट के लिए प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा महाविद्यालयीन गट के लिए दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। सायं 6 बजे पारितोषिक वितरण एवं समापन समारोह होगा। विजेता कलाकृतियों में से चयनित चित्र दिल्ली स्थित कला अकादमी में प्रदर्शित किए जाएंगे।
भारती विद्यापीठ और सीसीआरटी के इस संयुक्त उपक्रम से शहर के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कलाकारों को कला और संस्कृति का रंगारंग उत्सव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।



