भोई प्रतिष्ठान की ओर से बीड के किसानों के लिए राहत दल रवाना
बीड. बीड ज़िले के बाढ़ग्रस्त किसानों की मदद के लिए पुणे के भोई प्रतिष्ठान ने पहल की है। भोई प्रतिष्ठान की ओर से राहत दल सोमवार को पुणे से बीड ज़िले के प्रभावित गाँवों के लिए रवाना किया गया ।
बीड के राजेगांव, कवडगांव, शेलगांव, सुरडी, नज़ीक, रिधोरी, वाघोरा, माली, पारगांव, पुरुषोत्तमपुरी और किट्टी आडगांव जैसे गाँवों को गोदावरी और सिंदफणा क्षेत्र प्रभावित है। इस आपदा में किसानों के घर, खेत, पशुधन और बच्चों का शैक्षणिक साहित्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
भोई प्रतिष्ठान ने केवल अस्थायी राहत ही नहीं, बल्कि किसानों को स्थायी भावनात्मक और मानसिक आधार देने के उद्देश्य से विशेष प्रकल्प शुरू किया है। इस परियोजना के अंतर्गत किसानों को उत्तम गुणवत्ता वाले बीज (सोयाबीन, कपास, गेहूं, चना, अरहर आदि), खाद और अन्य कृषि सामग्री के साथ-साथ शैक्षणिक साहित्य भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस सेवा कार्य में महात्मा फुले कृषि विश्वविद्यालय का विशेष सहयोग मिल रहा है। विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन एवं सरकारी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. महानंद माने भी इस कार्य में प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। भोई प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रा. डॉ. मिलिंद भोई तथा डॉ. जनक चौरे (बीड) ने पुणेकरों से अपील की है कि वे “अन्नदाता बली राजा” के आँसू पोंछने के इस अभियान में सहभागी बनें।



