ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

अग्रवाल समाज खड़की द्वारा मनाया गया श्री अग्रसेन महाराज जयंती सप्ताह

भव्य धार्मिक आयोजन में उमड़ी श्रद्धा और उत्साह की लहर

Spread the love

पुणे.श्री अग्रसेन महाराज जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज खड़की द्वारा विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।इस अवसर पर 6 अक्टूबर, कोजागिरी पूर्णिमा के दिन बच्चों एवं युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रात्रि में समाज की ओर से सभी उपस्थितजनों के लिए दूध एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई। अगले दिन, 7 अक्टूबर को माँ भगवती की भव्य चौकी का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। इस अवसर पर खड़की तथा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अग्रबंधु एकत्र हुए। माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और सभी ने माँ भगवती के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।

प्रसिद्ध भजन गायक श्री जितेश शर्मा ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में माँ काली, माँ शेरावाली, साईं बाबा आदि की सुंदर झाँकियाँ आकर्षण का केंद्र रहीं।

कई वर्षों बाद अग्रवाल समाज खड़की द्वारा इतने बड़े पैमाने पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के नवयुवकों ने पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाई। महिलाओं ने गरबा नृत्य का आनंद लिया और अंत में सभी श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई।

इस आयोजन से समाज में एकता, नवचेतना और भक्ति की भावना का संचार हुआ। समाजबंधुओं ने संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन और अधिक भव्य रूप में किए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग एडवोकेट सुनील नंदकिशोर अग्रवाल, सुभाष रामप्रकाश अग्रवाल, राजेश सूरजभान अग्रवाल, आनंद भगतराम अग्रवाल, अनिल ईश्वर अग्रवाल, नवेंदु घनश्याम गोयल, नितिन कांतिलाल अग्रवाल, मुकेश शिवचरण अग्रवाल, आनंद जयभगवान गोयल, सनी गोपाल गोयल, पवन रामदयाल अग्रवाल, सुमित रामनिवास अग्रवाल, सचिन राजेंद्र अग्रवाल, आशीष अनिल अग्रवाल, अनूप सुनील गोयल, सचिन शिवनारायण गोयल, सुमित किशन अग्रवाल तथा संपूर्ण आयोजन समिति की मुख्य भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!