ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

११ अक्तूबर को एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का ७ वा दीक्षांत समारोह 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस करेंगे उपधियाँ प्रदान

Spread the love

६८०० छात्रों को मिलेगी उपाधियाँ

पुणे ९ अक्तूबरः प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, सामाजिक नवाचार, साझेदारी और विश्वशांति पर आधारित एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का ७वां दीक्षांत समारोह शनिवार, ११ अक्टूबर २०२५ को शाम ४ बजे विश्व सभामंडप, वर्ल्ड पीस डोम, विश्वराजबाग, लोणीकालभोर, पुणे में आयोजित कियां जाएगा. इस वर्ष ६८०० छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी. यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. गणेश पोकळे और परीक्षा नियंत्रक डॉ. राहुल जोशी ने दी.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ.सी.वी. आनंद बोस इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सलाहकार और लेखक प्रो.डॉ. राम चरण बतौर मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड करेंगे.

साथ ही माईर्स के संस्थापक ट्रस्टी प्रो.पी.बी. जोशी, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड, माईर्स के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो.डॉ. मंगेश तु. कराड और एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस भी उपस्थित रहेंगे.

इस समारोह में श्वेता राजश्री अय्यर को ‘फाउंडर प्रेसिडेंट मेडल’ और वेदांगी गुणेश पाटकर को ‘एक्झिक्युटिव्ह प्रेसिडेंट मेडल’ से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही ११४ छात्रों को स्वर्ण पदक, ९६ रजत पदक और ९६ कांस्य पदक ऐसे कुल ३०६ छात्रों को प्रदान किए जाएंगे.

साथ ही ३७ छात्रों को पीएच.डी की उपाधि प्रदान की जाएगी.

इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर सायन्स अ‍ॅण्ड इंजीनियरिंग, रामचरण स्कूल ऑफ लिडरशीप बिझनेस, ईकॉनॉमिक्स अ‍ॅण्ड कॉमर्स, स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, हेल्थ सायन्स एंड टेक्नोलॉजी, सायन्स एंड एनवोमेंटन्टल स्टडीज, डिजाइन, लिबरल ऑर्टस, लॉ तथा कॉन्शसनेस आदि विषयों के छात्रों को डिप्लोमा डिग्री और स्नातकोत्तर उपधियाँ प्रदान की जाएंगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!