मध्य रेल द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व 2025 के अवसर पर अतिरिक्त विशेष गाड़ियाँ चलाने का निर्णय

पुणे . आगामी दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेल द्वारा विभिन्न गंतव्यों के बीच अतिरिक्त विशेष गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार है –
1) खड़क़ी – हजरत निजामुद्दीन – खड़क़ी द्वि-साप्ताहिक विशेष (8 फेरे)
01427 खड़क़ी – हजरत निजामुद्दीन द्वि-साप्ताहिक विशेष
यह विशेष गाड़ी खड़क़ी से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को शाम 16.45 बजे प्रस्थान करेगी (दिनांक 15.10.2025 से 26.10.2025 तक – कुल 4 फेरे) और अगले दिन रात 20.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुँचेगी।
01428 हजरत निजामुद्दीन – खड़क़ी द्वि-साप्ताहिक विशेष
यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को रात 21.25 बजे प्रस्थान करेगी (दिनांक 16.10.2025 से 27.10.2025 तक – कुल 4 फेरे) और अगले दिन रात 23.55 बजे खड़क़ी पहुँचेगी।
स्टॉपेज (ठहराव): लोणावला, कल्याण, भिवंडी रोड, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा जं., गोधरा जं(केवल 01428 के लिए)., रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, रामगंज मंडी जं., कोटा जं., सवाई माधोपुर जं., गंगापुर सिटी जं., भरतपुर जं., मथुरा।
रचना (Composition): 16 ए.सी. 3-टियर कोच तथा 2 लगेज/जनरेटर सह गार्ड ब्रेक वैन।
बुकिंग: ट्रेन संख्या 01427 के लिए आरक्षण की बुकिंग 09.10.2025 से सभी संगणकृत आरक्षण केंद्रों तथा वेबसाइट www.irctc.co.in
पर प्रारंभ होगी।
इन विशेष गाड़ियों के ठहरावों पर विस्तृत समय-सारणी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in
देखें अथवा NTES App डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे त्योहारों के अवसर पर इन विशेष गाड़ियों की सुविधा का लाभ उठाएँ।



