ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

बॉलर्स ने शुभमन गिल के साथ मिलकर नई कैंपेन फिल्म के ज़रिए देश में पालतू जानवरों की परवरिश की हिमायत की

~ “एवरी बैट्समैन नीड्स ए बॉलर" नाम की यह फिल्म, क्रिकेट के लिए भारतीयों की दीवानगी को पालतू जानवरों की देखभाल के प्रति लोगों के लगाव से जोड़ती है ~

Spread the love

पुणे, अल्लाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (ACPL) के पेट फूड डिवीज़न, अल्लाना पेट सॉल्यूशंस (APS) का ब्रांड, बॉलर्स भारत में डॉग न्यूट्रिशन का सबसे भरोसेमंद ब्रांड है, जिसने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर पालतू जानवरों और उनकी परवरिश करने वालों के बीच के मजबूत रिश्ते के लिए सम्मान जताया है। इस कैंपेन में क्रिकेट और पालतू जानवरों की परवरिश के बीच जो समानता दिखाई गई है, वो दिल को छूने वाली है। जिस तरह हर बैट्समैन को जीतने के लिए एक बॉलर की ज़रूरत होती है, वैसे ही हर पालतू जानवर को सही पोषण, अपनेपन की भावना और प्यार के साथ देखभाल करने वाले की ज़रूरत होती है। बॉलर्स चाहता है कि हर पालतू जानवर को सही पोषण मिले, जिसका वो हकदार है।
[कैंपेन फिल्म यहाँ देखें: https://www.instagram.com/reel/DPjP0kUiHaX/?igsh=aXMxZGptZnllYnBn ] इस कैंपेन में शुभमन गिल बल्लेबाज के बजाय एक गेंदबाज की बिल्कुल अलग भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो यह दिखाता है कि पालतू जानवर किस तरह अपने पेरेंट्स के प्यार और उनकी देखभाल पर “फ़िदा” हो जाते हैं। इस फिल्म में, क्रिकेट में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के बीच हमेशा कायम रहने वाली साझेदारी को कुत्तों और उन्हें पालने वाले परिवारों के बीच के प्यार भरे रिश्ते की तरह दिखाया गया है। जिस तरह क्रिकेट के खेल को पूरा करने के लिए हर गेंदबाज़ को एक बल्लेबाज़ की ज़रूरत होती है, वैसे ही हर कुत्ता अच्छी सेहत और खुशहाल जिंदगी जीने के लिए सही पोषण, देखभाल और प्यार भरे साथ के लिए अपने पेरेंट्स पर निर्भर है।
शुभमन गिल के साथ इस साझेदारी के बाद रोमांचक कैंपेन का सिलसिला शुरू हो गया है, जो आने वाले महीनों से लेकर नए साल तक जारी रहेगी। देश भर के सभी पेट पेरेंट्स के लिए ये अनुभव दिल को छू लेने वाला होगा, साथ ही अलग-अलग शहरों के लोगों से जुड़ने के लिए शानदार कार्यक्रम और रोमांचक मुकाबले आने वाले हैं, जिनमें उन्हें शुभमन गिल के हस्ताक्षर किए हुए खास उपहार जीतने का मौका मिलेगा। उनके साथ इस साझेदारी के बाद इस कैंपेन के तहत रोमांचक फिल्मों की एक कड़ी शुरू हो गई है, जो आने वाले महीनों से लेकर नए साल तक चलेगी।
इस कैंपेन में OOH, रेडियो सहयोग, RWAs (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के साथ सैंपलिंग, क्रिकेट टूर्नामेंट और सिनेमा विज्ञापनों के माध्यम से संतुलित पोषण के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी, क्योंकि सही पोषण मिलना हर पालतू जानवर का हक है, और हर पेट पैरेंट को भरोसेमंद सलाह मिलनी ही चाहिए।
इस बारे में बात करते हुए नितिन कुलकर्णी, बिज़नेस हेड, अल्लाना पेट सॉल्यूशंस, ACPL, ने कहा, “शुभमन गिल के साथ जुड़ना बॉलर्स के उस सफर में एक बड़ी उपलब्धि है, जिस पर आगे बढ़ते हुए हम पूरे देश में बेहतर गुणवत्ता वाले पेट न्यूट्रिशन को पालतू जानवरों की देखभाल का दूसरा नाम बनाना चाहते हैं। आज बड़े-बड़े शहरों से लेकर टियर 2 और 3 श्रेणी के शहरों तक जानवरों को पालने का चलन बढ़ रहा है, और ऐसे में शुभमन की छवि और उनकी लोकप्रियता हमारे इस विजन से पूरी तरह मेल खाती है कि हम देश भर में प्रीमियम और वैज्ञानिक तरीके से बनाए गए न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स को सभी पेट पेरेंट्स के लिए सुलभ और किफायती बनाएँ। शुभमन के अनुशासन, बेहतर प्रदर्शन और हमेशा सबसे आगे रहने की सोच में बॉलर्स के सिद्धांतों की झलक दिखाई देती है, और हमारा हर प्रोडक्ट देश भर में कुत्तों के पोषण, उनकी सुरक्षा और अच्छी सेहत के लिए हमारे संकल्प को दर्शाता है।”
शुभमन गिल भारत की नई पीढ़ी के पेट पेरेंट्स, जेन ज़ी और मिलेनियल्स के अरमानों को बखूबी दर्शाते हैं, जो अपने पालतू जानवरों की सेहत, बेहतर लाइफस्टाइल और समझदारी भरे फैसलों को ज्यादा अहमियत देते हैं। बॉलर्स के साथ शुभमन की साझेदारी से ब्रांड की उस कोशिश को और मजबूती मिली है, जिसका लक्ष्य पेट न्यूट्रिशन को पालतू जानवरों की देखभाल का दूसरा नाम बनाना और पेट फूड कैटिगरी का पूरे भारत में विस्तार करके इसे भारत के हर घर तक पहुँचाना है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान, शुभमन गिल ने कहा, “जिस तरह एथलीट अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सबसे उम्दा पोषण पर निर्भर रहते हैं, वैसे ही हमारे पालतू जानवर भी सेहतमंद और खुशहाल जिंदगी बिताने के लिए संतुलित, विज्ञान की मदद से तैयार किए गए भोजन के हकदार हैं। बॉलर्स के साथ जुड़कर मुझे काफी खुशी हो रही है, जिसके जरिए हम पूरे भारत में समझदारी से पेट पेरेंटिंग के एक नए दौर की शुरुआत करने वाले हैं।”
बॉलर्स कई तरह के सूखे और गीले फूड प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है जिन्हें छोटे पप्पी से लेकर वयस्क और बड़ी नस्लों के कुत्तों के लिए विशेष रूप से तैयार किया जाता है, साथ ही यह ब्रांड उनकी देखभाल के लिए अधिक प्रोटीन वाले जर्की ट्रीट्स और मीट बार जैसे खास प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराता है। ब्रांड की हर रेसिपी को वेटरनरी न्यूट्रीशनिस्ट के साथ मिलकर तैयार किया जाता है, जो भारत के मौसम और पालतू जानवरों की ज़रूरतों के अनुरूप होते हैं, साथ ही इसमें सोर्सिंग से लेकर पैकेजिंग तक गुणवत्ता नियंत्रण का पूरा ध्यान रखा जाता है। सभी प्रोडक्ट्स तेलंगाना के ज़हीराबाद में बनाए जाते हैं, जो एशिया में सबसे बड़ा ऑटोमेटेड पेट फूड प्लांट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!