19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे पहले आरोग्य साहित्य संमेलन का उद्घाटन
बालगंधर्व रंगमंदिर में आयोजन; डॉ. स्मिता व डॉ. रवींद्र कोल्हे को मिलेगा 'महाराष्ट्र आरोग्य भूषण पुरस्कार'

संमेलन के संयोजन में रुग्ण हक्क परिषद, मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी व धर्मदाय रुग्णालय मदत कक्ष (मुंबई), अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडळ, अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद, बालगंधर्व परिवार ट्रस्ट, पुणे महानगरपालिका, महाराष्ट्र साहित्य परिषद और ग्रैंड पृथ्वी मेडिकल फाउंडेशन शामिल हैं। इस अवसर पर पुणे आरोग्य महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 25,000 से 40,000 रुग्णों की स्वास्थ्य जाँच का लक्ष्य रखा गया है।
सकाळ 11.30 बजे ‘अंमली पदार्थमुक्त महाराष्ट्र’ विषयक परिसंवाद में पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक प्रवीण तरडे और अंमली पदार्थ विरोधी दल के उप-महानिरीक्षक प्रवीणकुमार पाटील हिस्सा लेंगे। अध्यक्षता प्रा. डॉ. मिलिंद भोई करेंगे।
दोपहर 1 बजे पद्मश्री डॉ. स्मिता व डॉ. रवींद्र कोल्हे को उच्च और तंत्रशिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटील के हाथों ‘महाराष्ट्र आरोग्य भूषण पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर उद्यमी पुनीत बालन, वरिष्ठ अभिनेता डॉ. गिरीश ओक, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडवे, रुबी हॉल हॉस्पिटल के डॉ. प्रसाद मुगलीकर और सह्याद्री हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष सचिन कुलकर्णी उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 3 बजे डॉ. जगन्नाथ दीक्षित, डॉ. प्रमोद जोग और डॉ. प्रदीप आवटे के विशेष व्याख्यान होंगे। 4 बजे विशेष सन्मान और सांगीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें राज्यमंत्री माधुरी मिसाळ, विधायक हेमंत रासने, पूर्व सभागृह नेता धीरज घाटे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे।
सायंकाल 5.30 बजे ‘स्त्री आरोग्य समृद्ध करूया’ पुस्तक का प्रकाशन होगा। इसके बाद 6.30 बजे ‘शहरी व ग्रामीण आरोग्यवस्थे के सामने आने वाली चुनौतियां’ विषयक परिसंवाद और 7.30 बजे ‘तनावमुक्त जीवन’ विषयक प्रस्तुति होगी।
सांझ 8 बजे राज्यसभा सांसद प्रा. डॉ. मेधा कुलकर्णी, जिल्हाधिकारी जितेंद्र डुडी और महानगर पालिका के आयुक्त नवलकिशोर राम के मुख्य उपस्थिती में संमेलन का समापन होगा। इस अवसर पर पूर्व IPS अधिकारी चंद्रशेखर दैठणकर, विधायक सुनील कांबळे और संमेलनाध्यक्ष डॉ. संजय ओक भाषण देंगे।
संमेलन के स्वागताध्यक्ष उमेश चव्हाण और चित्रपट महामंडळ के अध्यक्ष मेघराज राजेभोसले ने यह जानकारी पत्रकार परिषद में दी।



