ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

14 अक्टूबर को हिंदू इकॉनॉमिक फोरम पुणे चैप्टर द्वारा  ‘उद्यमिता परिषद’

राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा और स्वामी विज्ञानानंद देंगे मार्गदर्शन

Spread the love
पुणे: हिंदू इकॉनॉमिक फोरम (HEF) पुणे जिला चैप्टर की ओर से ‘HEF पुणे इकॉनॉमिक कोलोक्वियम 2025’ यानी उद्यमिता परिषद का आयोजन मंगलवार, 14 अक्टूबर को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 4.30 से रात 8.30 बजे तक यशवंतराव चव्हाण विकास प्रशासन अकादमी (यशदा), बाणेर रोड, पुणे में होगा। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा और वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन के संस्थापक एवं ग्लोबल चेयरमैन परम पूज्य स्वामी विज्ञानानंद प्रमुख अतिथि के रूप में मार्गदर्शन करेंगे।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए HEF पुणे के अध्यक्ष गौरव त्रिपाठी ने बताया कि इस परिषद का उद्देश्य दूरदर्शी नेताओं, उद्योगपतियों, उद्यमियों, नीति-निर्माताओं और विचारकों को एक मंच पर लाना है, ताकि ‘विकसित भारत 2047’ के राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ाया जा सके। पत्रकार परिषद में गौरव त्रिपाठी के साथ HEF के सचिव शुभम कातंगळे, कोषाध्यक्ष जयेश मीना और सहसचिव राहुल जोशी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास, संस्थागत क्षमता-वृद्धि और औद्योगिक नवाचार के लिए परिवर्तनशील नीतियों पर विचार-विमर्श के माध्यम से पुणे को ‘विकसित भारत निर्माण’ अभियान में आदर्श शहर के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्यपाल और स्वामी विज्ञानानंद के प्रेरणादायी संबोधन के बाद ‘भारत की आर्थिक शक्ति का निर्माण: लोकल टू ग्लोबल’ तथा ‘बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र की संभावनाएं और चुनौतियां’ दो विषयों पर पैनल चर्चा होगी.

इन चर्चाओं में बीवीजी इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हणमंतराव गायकवाड़, पिट्टी एंटरप्राइजेस के एमडी आदित्य पिट्टी, चितळे ग्रुप के वर्किंग पार्टनर गिरीश चितळे, पाहवा मेटलटेक के एमडी ललितकुमार पाहवा और अलिकॉन कास्टालॉय लिमिटेड के स्ट्रैटेजिक बिजनेस डेवलपमेंट हेड व ‘एमसीसीआईए’ की डिफेंस कमिटी के सदस्य हर्षवर्धन गुणे हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!