जनता की ओर से मनाई गई अनमोल भाईबीज : मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे

पुणे : जब पूरा शहर दिवाली का आनंद मना रहा था, तब भी अग्निशमन दल के जवान अपने कर्तव्य पर तैनात थे। इन वीर जवानों के त्याग और सेवाभाव का मान राखतें हुए भोई प्रतिष्ठान की ओर से लगातार पिछले 30 वर्षों से अग्निशमन दल के जवानों के लिए विशेष भाईबीज समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर पुणे महानगरपालिका के मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र पोटफोडे ने कहा कि, “जनता की ओर से किया गया यह भाईबीज उत्सव हमारे जीवन का एक अनमोल खजाना है। दिवाली की खुशियों के बीच जब कोई हमारे त्याग को याद करता है, तो यह हमारे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा होती है।”
कार्यक्रम में केंद्रीय सहकार व नागरी वाहतूक राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ, विधायक हेमंत रासने, पोलीस उपायुक्त मिलिंद मोहिते, एसपीपीयू के प्र-कुलगुरु डॉ. पराग काळकर, उद्योगपती कृष्णकुमार गोयल, दादा गुजर, सामाजिक कार्यकर्ते बाबा शिंदे, सामाजिक कार्यकर्त्या तृप्ती देसाई, पोलिस उपमहानिरीक्षक (नि) चंद्रशेखर दैठणकर, अभिनेत्री जयमाला इनामदार, प्रवीण परदेशी, उल्हास दादा पवार, ऍड. सुभाष मोहिते, ऍड. हेमंत झंजाड, प्रताप परदेशी, मुश्ताक पटेल आदि मान्यवर उपस्थित थे।

इस अवसर पर राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ ने कहा कि भोई प्रतिष्ठान की तीन दशकों से जारी सेवा परंपरा समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान द्वारा बीड जिले के पूरग्रस्तों के लिए चलाया जा रहा उपक्रम “माणुसकी जागवणारी चळवळ” (मानवता जगाने वाला अभियान) है, जिसमें सभी को सहभागी होना चाहिए।
भोई प्रतिष्ठान के अध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य युवा नीति समिति के मानद सदस्य प्रा. डॉ. मिलिंद भोई ने कहा कि – “अग्निशमन दल के जवान दिवाली जैसे त्योहारों में भी अपना कर्तव्य निभाते हैं। उनके समर्पण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह भाईबीज कार्यक्रम हमारी ओर से हर वर्ष आयोजित किया जाता है।”



