पिंपरी चिंचवड महापालिका की स्थायी समिति बैठक में कई विकास कार्यों को मंजूरी
आयुक्त श्रावण हर्डीकर ने विभागवार समीक्षा कर दिए महत्वपूर्ण निर्णय

पिंपरी, दि. 29 अक्टूबर 2025: पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका की मुख्य प्रशासकीय इमारत स्थित स्व. महापौर मधुकर पवले सभागृह में स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त एवं प्रशासक श्रावण हर्डीकर ने की। उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों को मंजूरी प्रदान की।
आयुक्त हर्डीकर ने इस बैठक में दृश्य-श्रव्य माध्यम (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के जरिए भाग लिया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभळे पाटील, विजयकुमार खोराटे, तृप्ती सांडभोर, नगर सचिव मुकेश कोलप सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों को दी गई स्वीकृति
चऱ्होली क्षेत्र (प्रभाग क्र. 3) के सैनिक कॉलोनी और सेवन हिल्स कॉलोनी में विद्युत कार्यों की मंजूरी, पुणे–आळंदी रोड से चऱ्होली–लोहगांव सीमा तक 90 मीटर विकास आराखड़ा मार्ग पर शेष विद्युत कार्यों का प्रस्ताव, एफ क्षेत्रीय कार्यालय क्षेत्र में प्रभाग क्र. 1, 11, 12 व 13 में फॉगिंग हेतु वाहनों का किराया स्वीकृत, महापालिका की नर्सरी में शोभादायक पौधों के उत्पादन व रखरखाव को मंजूरी, 2025–26 के ई क्षेत्रीय कार्यालय बजट में संशोधन,
क क्षेत्रीय कार्यालय क्षेत्र (प्रभाग क्र. 2, 8, 9) में जल आपूर्ति ट्रेंच का मजबुतीकरण, डांबरीकरण एवं पेव्हिंग ब्लॉक की मरम्मत, अभिमन्यू चौक से म्हाडा प्रकल्प तक सड़कों के कंक्रीटीकरण के लिए नया अनुबंध सहित कई प्रस्ताव शामिल है
इसके अलावा, प्रशासक हर्डीकर ने रहाटणी, दिघी, बोपखेल, सांगवी, वाकड व पुनावळे क्षेत्रों के पंपहाउस संचालन के संशोधित खर्च को भी मंजूरी दी। साथ ही वाकड के आरक्षण क्र. 4/23 में स्थित शालेय मैदान के विकास, फर्नीचर एवं अन्य स्थापत्य कार्यों हेतु बजट संशोधन को स्वीकृति प्रदान की।



