भोसरी सहल केंद्र में पूर्वांचल विकास मंच द्वारा बड़े ही धूमधाम से किया गया छठ महापर्व का आयोजन
हजारों श्रद्धालुओं ने किया सूर्य उपासना में सहभाग, सुचारू व्यवस्था से भक्त हुए प्रसन्न

पिंपरी-चिंचवड (भोसरी) : पूर्वांचल विकास मंच की ओर से भोसरी सहल केंद्र में छठ महापर्व का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संस्था की ओर से सभी भक्तों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया था। इस अवसर पर मंच की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय और शुद्ध पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर आमदार महेश दादा लांडगे के भाई सचिन भैया लांडगे विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विधायक महेश दादा लांडगे की ओर से सभी उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दीं और छठ महापर्व के सफल आयोजन हेतु हर संभव सहयोग व सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष विकास मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, नेताजी सिंह, बबलू यादव, मिहिर झा, आलोक सिंह, ऋतेश पाठक, धनंजय शर्मा, पी.एन. सिंह, रवि गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



