महाराष्ट्र में भी शुरू होगा ‘स्टेट मैन्युफैक्चरिंग मिशन’ — मुख्यमंत्री फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों ‘इंडियाज रोडमैप टू ग्लोबल लीडरशिप इन एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग’ का लोकार्पण

पुणे, 29 अक्टूबर: केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे राष्ट्रीय उत्पादन अभियान (National Manufacturing Mission) की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार भी अपना ‘राज्य उत्पादन अभियान (State Manufacturing Mission)’ शुरू करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में की। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में विश्वस्तरीय ‘ग्लोबल फ्रंटियर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट’ स्थापित किया जाएगा, जो अत्याधुनिक तकनीकी अनुसंधान का केंद्र बनेगा।
मुख्यमंत्री फडणवीस पुणे स्थित यशदा में नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘रीइमेजिनिंग मैन्युफैक्चरिंग : इंडियाज रोड मैप टू ग्लोबल लीडरशिप इन एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग’ विषयक ‘द रोड टू इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026’ में बोल रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डब्ल्यू. आर. सुब्रमण्यम, शहरी विकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाळ, मित्र संस्थे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण परदेशी, नीति आयोग के प्रतिष्ठित फेलो देबजानी घोष, सीआयए के महासंचालक चंद्रजीत बनर्जी आदि उपस्थित थे .

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र एडवांस मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में देश का नेतृत्व करेगा। राज्य सरकार ने ‘विकसित महाराष्ट्र 2047 विजन’ तैयार किया है, जिसके अंतर्गत इस क्षेत्र में बड़े परिवर्तन की रूपरेखा बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर तकनीक के माध्यम से महाराष्ट्र नई औद्योगिक क्रांति के लिए तैयार है। इसके साथ ही
फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार पुणे-मुंबई क्वांटम कॉरिडोर और इनोवेशन सिटी की स्थापना कर रही है, जिसमें ‘ग्लोबल फ्रंटियर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट’ भी शामिल होगा। साथ ही, एड्युसिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें से सात पहले ही शामिल हो चुके हैं।
नीति आयोग के सीईओ बी. वी. आर. सुब्रमण्यम ने कहा कि उत्पादन क्षेत्र किसी भी देश की प्रगति की रीढ़ है और महाराष्ट्र इसमें अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पुणे को फ्रंटियर टेक्नोलॉजी हब बनाने का सुझाव दिया। महिंद्रा समूह की रुचा नानावटी, सीआईआई के चंद्रजीत बनर्जी और डेलॉइट के ईश्वरन सुब्रमण्यन ने अनुसंधान, नवाचार और उद्योग-शिक्षा सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों ‘इंडियाज रोडमैप टू ग्लोबल लीडरशिप इन एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग’ रिपोर्ट का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि महाराष्ट्र आने वाले वर्षों में भारत को एडवांस मैन्युफैक्चरिंग और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी बनाएगा।



