विद्यापति मित्र मंडल द्वारा पुणे (दिग्घी) द्वारा आयोजित छठ महापर्व में श्रद्धालु ने सामूहिक रूप से सूर्य देवता को अर्घ्य

पुणे. विद्यापति मित्र मंडल, पुणे द्वारा इस वर्ष छठ महापर्व का भव्य आयोजन दिग्घी क्षेत्र में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सामूहिक रूप से सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित किया।
पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। महिलाओं ने पारंपरिक व्रत-गीत गाए, जबकि परिवारों और समाज के विभिन्न वर्गों ने मिलकर इस लोकपर्व को एकता और सद्भाव के साथ मनाया।
छठ महापर्व का आयोजन नरेश साह उपाध्यक्ष , शंभू चौधरी,घनश्याम झा, अशोक दास रणजीत झा लखन चौधरी,अजीत चौधरी, मुकेश के द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर छठ घाट पर सुंदर सजावट की गई थी, महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण भी किया गया और पूरे आयोजन में स्वच्छता, अनुशासन एवं श्रद्धा का विशेष ध्यान रखा गया। मंडल के सदस्यों ने आयोजन की पूरी व्यवस्था संभाली और पुणे में बसे मिथिलावासियों को एक साथ लाकर इस महान पर्व की परंपरा को जीवंत रखा।



