ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

मिथिला समाज संस्था, पुणे द्वारा आयोजित छठ महापर्व में विभिन्न संस्थाओं ने दिया भगवान सूर्य देव को अर्घ्य

Spread the love

पुणे, 28 अक्टूबर 2025:  मिथिला समाज संस्था, पुणे द्वारा इस वर्ष छठ महापर्व के अवसर पर पूरे पुणे शहर में अपनी पूरी आस्था के साथ भगवान को अर्घ्य अर्पित किया। संस्था के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने दोनोें दिन पुणे के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित छठ पर्व में भाग लेकर सभी पुणेस्थित मिथिलावासियों के साथ इस महापर्व को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया।

इस महापर्व में संस्था की भागीदारी वाडगांवशेरी, आईवी एस्टेट वाघोली, दुबे नगर वाघोली, विमाननगर (सिम्बायोसिस ग्राउंड), लोहेगांव, धनोरी, पीसीएमसी सहित शहर के अनेक हिस्सों में रही। हर स्थान पर संस्था के प्रतिनिधियों ने परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना की और उपस्थित लोगों को मिथिला की सांस्कृतिक पहचान से जोड़ने का प्रयास किया।

24 जनवरी 2026 अंतरराष्ट्रीय मिथिला महोत्सव का आयोजन

इस अवसर पर संस्था ने सभी पुणे स्थित मिथिलावासियों एवं संस्कृति-प्रेमियों को आगामी सरस्वती पूजा तथा अंतरराष्ट्रीय मिथिला महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया है। यह भव्य आयोजन 24 जनवरी 2026 को पुणे में मिथिला समाज संस्था द्वारा लोहेगांव स्थित त्रिमूर्ति लॉन में आयोजित किया जाएगा।

यह महोत्सव न केवल मिथिला की कला, संगीत और परंपरा का उत्सव होगा, बल्कि पुणे में बसे सभी भारतीय समुदायों के बीच एक सांस्कृतिक सेतु के रूप में कार्य करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!