ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर करेंगे सीए विद्यार्थियों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

आईसीएआई की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम, देशभर से 2000 से अधिक छात्र लेंगे हिस्सा

Spread the love
 पुणे: दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के बोर्ड ऑफ स्टडीज की ओर से, पुणे शाखा और ‘विकासा’ शाखा के सहयोग से सीए विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन 8 और 9 नवंबर को करवे नगर स्थित महालक्ष्मी लॉन्स में आयोजित होगा। ‘अग्रिया: लीडिंग माइंड्स, शेपिंग फ्यूचर’ थीम पर आधारित इस सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय शिक्षामंत्री प्रकाश जावडेकर शनिवार (8 नवंबर) सुबह 9.30 बजे करेंगे। यह जानकारी आईसीएआई पुणे शाखा के अध्यक्ष सीए सचिन मिनियार और सम्मेलन की संयोजक सीए प्रज्ञा बंब ने दी।
सीए सचिन मिनियार ने बताया, “सीए विद्यार्थियों के लिए यह सम्मेलन बेहद उपयोगी और प्रेरणादायी है। देशभर से 2000 से अधिक छात्र इसमें भाग लेने जा रहे हैं। दो दिनों तक विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन सत्र होंगे, जिनमें ज्ञानवृद्धि, कौशल विकास और करियर अवसरों पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही चर्चा सत्र और इंटरएक्टिव सेशन्स भी होंगे। इस अवसर पर आईसीएआई बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन सीए रोहित रुवातिया, वाइस चेयरमैन सीए संजीब संघी, तथा सेंट्रल काउंसिल के सदस्य सीए चंद्रशेखर चितले उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी और पेशेवर कौशल विकसित करने का अवसर देगा, बल्कि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने का भी मंच बनेगा।”
सम्मेलन की संयोजक सीए प्रज्ञा बंब ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे। जिसमे सीए सुजाता बोगावत स्टार्टअप्स पर, सीए ललित वालेचा वैश्विक और उभरते अवसरों पर, सीए निखिल तोतुका कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) पर, सीए (डॉ.) एस. बी. झावरे वित्तपोषण और रिपोर्टिंग पर, सीए राजेश शर्मा आर्टिकलशिप पर, सीए अर्पित काबरा एआई टेक्नोलॉजी पर, तथा आईआरएस हर्षद आराधी कौशल विकास पर सत्र लेंगे। ‘कैपिटल मार्केट्स’ विषय पर आयोजित विशेष पैनल चर्चा में सीए रिशभ जैन, सीए यशवंत मंगल और सीए भंवर बोराना अपने विचार साझा करेंगे, जबकि सीए अमृता कुलकर्णी इसका संचालन करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!