ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

गुरुद्वारा साहिब में संगत रूपी सहेज पाठ की भव्य समाप्ति

लगभग 5000 संगतों की हाज़री में कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

Spread the love

पुणे. गुरुद्वारा साहिब में रविवार की संगत रूपी सहेज पाठ की पवित्र समाप्ति अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुई। इस दिव्य अवसर पर लगभग 5000 संगतों ने हाज़िरी लगाई। वैसाखी के शुभ दिन आरंभ किए गए इस विशाल सहेज पाठ का मंगल समापन हुआ। इस कार्यक्रम में 350 परिवारों के बच्चे तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल के 70 विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर पंज प्यारे तथा ज्ञानजी सरबजीत सिंह जी पावन पालकी साहिब पर विराजमान होकर संगत को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे। गुरुद्वारा परिसर में बना आध्यात्मिक माहौल मन को मोह लेने वाला और आत्मा को शांति देने वाला रहा।

इस अवसर पर एक महाराष्ट्रियन बहन ने अर्थ सहित पूरा सहेज पाठ किया। उनके भीतर उत्पन्न हुई सकारात्मक ऊर्जा इतनी प्रभावित करने वाली थी कि उन्होंने अपने मित्रों को भी इस दिव्य दृश्य का साक्षी बनाने के लिए साथ लाया।सहेज पाठ में भाग लेने वाले सभी सेवादारों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सरोपे देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरणजीत सिंह साहनी, तथा सदस्य सुरिंदर सिंह धुप्पर, दर्शन सिंह ढिल्लों, हरमीत सिंह गरेवाल, संत सिंह मोखा, करमजीत सिंह आनंद, अमर सिंह छाबड़ा, मोहिंदर एस. कंधारी, रंजीत सिंह अजमानी, तेजा सिंह, जसपाल सिंह पाली, कुलजीत सिंह चौधरी, प्रितपाल सिंह खंडूजा, एडवोकेट गुरमीत सिंह होरा, सुरजीत सिंह गुलाटी, गुरबीर सिंह मखीजा आदि ने संगत का धन्यवाद करते हुए कहा, कि सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से बच्चे और युवा फिर से गुरुद्वारा की गतिविधियों और इंटरैक्टिव कार्यक्रमों से जुड़ रहे हैं।

इसके साथ ही कमेटी ने परमजीत सिंह गांधी (मैक्स वीडियोज़) का भी विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम की कवरेज की और सदैव की तरह एक कॉल पर उपस्थित रहे।
अंत में, संगत ने वाहेगुरु जी के चरणों में अरदास की कि आगे भी उन्हें सेवा का अवसर मिलता रहे, ताकि प्रेम, विनम्रता और समर्पण की भावना से समाज व संगत की सेवा निरंतर जारी रख सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!