बाप्पा का कार्यकर्ता अब जनता की सेवा में: नितीन संजय पंडित दंपति प्रभाग 25 से चुनाव लड़ने को तैयार
भाजपा के समक्ष इच्छुक उम्मीदवार के रूप में आवेदन दाखिल

पुणे , प्रभाग क्रमांक 25 (शनिवार पेठ – महात्मा फुले मंडई) से आगामी पुणे महानगरपालिका चुनाव में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय नितीन संजय पंडित और उनकी पत्नी सौ. स्वप्निल नितीन पंडित ने भारतीय जनता पार्टी के समक्ष इच्छुक उम्मीदवार के रूप में अपना आवेदन दाखिल किया है।
नितीन संजय पंडित पिछले 25 वर्षों से श्री तुळशीबाग गणेश मंडल के माध्यम से लगातार सामाजिक कार्य कर रहे हैं। एक गणेश मंडल कार्यकर्ता के रूप में अपने सामाजिक जीवन की शुरुआत करते हुए उन्होंने अनेक उपक्रमों द्वारा समाज सेवा की है। भाजपा द्वारा समय-समय पर दी गई जिम्मेदारियों को भी उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया है। उनका साथ देते उनकी पत्नी सौ. स्वप्निल नितिन पंडित भी श्री तुळशीबाग महिला आघाडी के माध्यम से समाज कार्य में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। दोनों ने प्रभागातील नागरिकों से आशीर्वाद और समर्थन की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि “हम जनता की सेवा और प्रभाग के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हूँ।



