सेवा–कर्तव्य–त्याग की प्रतीक सोनिया गांधी : वरिष्ठ प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
स्वाधार संस्था के बच्चों को वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न

सेवा–कर्तव्य–त्याग सप्ताह के अंतर्गत स्वाधार संस्था के बच्चों को वस्त्र और खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इस अवसर पर वो बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सप्ताह संयोजक मोहनदादा जोशी ने की। सूत्र संचालन भोला शेठ वांजळे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन संयोजक गोरख पळसकर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वाधार संस्था की संचालिका सुवर्णाताई पोटफोडे, महिला सदस्य, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के सरचिटणीस सुरेश कांबळे, कसबा ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष बंडू शेडगे, प्रवीण करपे, महेश हराळे, मनोज पाटील, मंगेश थोरवे, धनंजय भिलारे, गणेश शिंदे सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उन्होंने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम भले ही ‘सेवा तीर्थ’ रखा गया हो, लेकिन पीएम रिलीफ फंड की पारदर्शिता आज भी सवालों के घेरे में है। ‘राज पथ’ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ किया गया, पर संवैधानिक लोकतांत्रिक कर्तव्यों की उपेक्षा ही देखने को मिलती है। ‘राज भवन’ को ‘लोक भवन’ कहा गया, लेकिन राज्यपाल का आचरण अक्सर सत्ताधारी पक्ष के पक्षपाती रवैये को दर्शाता है।”



