पुणे स्थित केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को खुलेगा, प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय
• प्राइस बैंड 365 से 384 रुपये प्रति इक्विटी शेयर, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रत्येक है (इक्विटी शेयर्स)।

• बिड/ऑफर खुलने की तारीख- मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 और बिड/ऑफर बंद होने की तारीख- गुरुवार, 18 दिसंबर 2025।
• मिनिमम बिड लॉट 39 इक्विटी शेयर्स का है और उसके बाद 39 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में।
पुणे : भारत में चुंबकीय वाइंडिंग वायर की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक और निर्यातक, पुणे स्थित KSH इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने पहले प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) के लिए 5 रुपये दर्शनीय मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर का मूल्य 365 रुपये से 384 रुपये के बीच निर्धारित किया है।
कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO या इश्यू) सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को खुलेगा और गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को बंद हो जाएगा।
इन्वेस्टर्स कम से कम 39 इक्विटी शेयर्स के लिए बिड कर सकते हैं और उसके बाद 39 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बिडिंग की जा सकती है।
IPO में 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है और प्रमोटर्स – कुशल सुब्बय्या हेगड़े, पुष्पा कुशल हेगड़े, राजेश कुशल हेगड़े और रोहित कुशल हेगड़े की तरफ से 290 करोड़ रुपये तक का ऑफर-फॉर-सेल है।
कंपनी फिस्कल 2025 में प्रोडक्शन क्षमता के हिसाब से भारत में मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स की तीसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है (सोर्स – CARE रिपोर्ट)। ये फिस्कल 2025 में एक्सपोर्ट रेवेन्यू के हिसाब से भारत से मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर भी है (सोर्स – CARE रिपोर्ट)।
कंपनी ने 1981 में महाराष्ट्र के रायगढ़ तालोजा में मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स बनाकर अपना ऑपरेशन शुरू किया था। पिछले चार दशकों में इसने अपने ऑपरेशंस को डाइवर्सिफाई किया है। अब ये स्टैंडर्ड और स्पेशलाइज्ड कई तरह के मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स बनाती है, जो कस्टमर्स की खास जरूरतों के हिसाब से तैयार किए जाते हैं।
इसके मुख्य प्रोडक्ट्स हैं राउंड इनैमल्ड कॉपर/एल्यूमिनियम मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स, पेपर इंसुलेटेड रेक्टैंगुलर कॉपर/एल्यूमिनियम मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स, कंटीन्यूअसली ट्रांसपोज्ड कंडक्टर्स, रेक्टैंगुलर इनैमल्ड कॉपर/एल्यूमिनियम मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स और बंच्ड पेपर इंसुलेटेड कॉपर मैग्नेट वाइंडिंग वायर्स। कंपनी के प्रोडक्ट्स ट्रांसफॉर्मर्स, मोटर्स, अल्टरनेटर्स और जेनरेटर्स जैसे कैपिटल गुड्स के लिए क्रिटिकल कंपोनेंट्स हैं।
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ‘KSH’ ब्रांड से मार्केट और सेल करती है। इसके प्रोडक्ट्स एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर्स (HVDC, 765Kv), विंड मिल जेनरेटर्स, लोकोमोटिव ट्रांसफॉर्मर्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रैक्शन मोटर्स और एयर कंडीशनिंग व रेफ्रिजरेशन के लिए कंप्रेसर्स में भी इस्तेमाल होते हैं।
कंपनी के पास 31 मार्च 2025, 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर्स में क्रमशः 122, 117 और 117 कस्टमर्स थे। इसके अलावा, 30 जून 2025 तक के तीन महीने की अवधि में इसने 93 कस्टमर्स को इनवॉइस किया। कंपनी के मुख्य कस्टमर्स ज्यादातर OEMs हैं, जिनमें भारत बिजली लिमिटेड, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, जॉर्जिया ट्रांसफॉर्मर कॉर्पोरेशन, हिताची एनर्जी इंडिया लिमिटेड, सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड और GE वर्नोवा T&D इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।
ये कुछ कंपनियों के लिए इंसुलेटेड रेक्टैंगुलर वायर्स और CTC का अप्रूव्ड सप्लायर है, जो हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (HVDC), 765 kV एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज (EHV) ट्रांसफॉर्मर्स और रिएक्टर्स में इस्तेमाल होते हैं।
कंपनी का जून 2025 क्वार्टर में ऑपरेशंस से रेवेन्यू 5,587.1 मिलियन रुपये था और नेट प्रॉफिट 226 मिलियन रुपये था। कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू FY25 में 19,282.9 मिलियन रुपये था, जबकि FY23 में 10,494.60 मिलियन रुपये था।
कंपनी का FY25 में नेट प्रॉफिट 679.88 मिलियन रुपये था, जबकि FY23 में 266.13 मिलियन रुपये था।
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड और ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड ऑफर के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं और MUFG इंटाइम इंडिया लिमिटेड (पहले लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) ऑफर का रजिस्ट्रार है।
ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए हो रहा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 50% ऑफर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को होगा, जिसमें से 60% तक एंकर इन्वेस्टर्स को अलॉट किया जाएगा, और ज्यादा से ज्यादा 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को और 35% रिटेल इंडिविजुअल इन्वेस्टर्स को अलॉट किया जाएगा।



