पुणे महानगरपालिका चुनाव 2025–26: भवानी पेठ और कसबा पेठ में मतदान मशीन व मतगणना व्यवस्था की आयुक्त नवल किशोर राम ने किया निरीक्षण

पुणे. पुणे महानगरपालिका की आगामी सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 की तैयारियां जोरो है , इसके तहत आज भवानी पेठ और कसबा पेठ क्षेत्र में मतदान मशीनों की तैयारी तथा मतगणना व्यवस्था का महत्वपूर्ण निरीक्षण पुणे महानगरपालिका आयुक्त मा. श्री नवल किशोर राम द्वारा किया गया।
आज सुबह भवानी पेठ स्थित सावित्रीबाई फुले प्रशाला तथा कसबा पेठ क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत न्यू इंग्लिश स्कूल, तिलक रोड में मतदान प्रक्रिया से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मा. आयुक्त श्री नवल किशोर राम के साथ मा. अतिरिक्त आयुक्त (विशेष) श्री ओमप्रकाश दिवटे, भवानी पेठ क्षेत्रीय कार्यालय के चुनाव निर्णय अधिकारी श्री कल्याण पांढरे, उप आयुक्त (चुनाव) श्री प्रसाद काटकर, उपायुक्त श्री अरविंद माळी, उप आयुक्त श्रीमती आशा राऊत, सहायक आयुक्त श्री तिमया जागले तथा श्री महाडिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निर्भय और नियमानुसार संपन्न हो, इसके लिए सभी संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। भवानी पेठ और कसबा पेठ क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार और आगामी कार्यवाही के संबंध में मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
निरीक्षण के दौरान मतदान मशीनों की स्थिति, स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना केंद्र, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन सुविधाएं तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई। साथ ही मतदान मशीनों की सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा इंतजाम और मतगणना केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। इस दौरान आयुक्त ने तकनीकी विशेषज्ञों से संवाद कर मशीनों की कार्यप्रणाली की जानकारी भी ली।
मा. आयुक्त ने निर्देश दिए कि विद्युत व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित रखी जाए, स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए तथा मतगणना प्रक्रिया समयबद्ध, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो। इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन, तकनीकी सुविधाएं और नियंत्रण कक्षों की उचित व्यवस्था करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।


