आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों के लिए “नागरिक आचार संहिता कक्ष” का आयोजन
लोग कर सकते हैं २४ घंटे शिकायत

पिंपरी : पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 के मद्देनज़र शहर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस अवधि के दौरान नागरिकों से आदर्श आचार संहिता से संबंधित शिकायतें, सूचनाएं अथवा किसी भी प्रकार की जानकारी तुरंत दर्ज की जा सके, इसके लिए सभी निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालयवार आचार संहिता कक्ष स्थापित किए गए हैं। इनके संपर्क नंबर नागरिकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।
आचार संहिता कक्ष के नोडल अधिकारी तथा उप आयुक्त व्यंकटेश दुर्वास ने नागरिकों से अपील की है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत सीधे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय के आचार संहिता कक्ष से संपर्क कर दर्ज कराएं, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
आचार संहिता कक्ष – मुख्य कार्यालय
पता:
महानगरपालिका मुख्य प्रशासनिक भवन, तृतीय मंजिल, पिंपरी, पुणे – 411017
संपर्क: 020-67331217
निर्वाचन निर्णय अधिकारी कार्यालयवार आचार संहिता कक्ष के संपर्क विवरण
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 1
(प्रभाग क्रमांक 10, 14, 15, 19)
स्थानीय संस्था कर कार्यालय, हेडगेवार भवन, निगडी, पुणे – 411044
संपर्क: 9271066082
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 2
(प्रभाग क्रमांक 16, 17, 18, 22)
ब क्षेत्रीय कार्यालय, चिंचवड, पुणे – 411033
संपर्क: 9271066085
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 3
(प्रभाग क्रमांक 2, 6, 8, 9)
क क्षेत्रीय कार्यालय, भोसरी, पुणे – 411039
संपर्क: 9271066088
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 4
(प्रभाग क्रमांक 25, 26, 28, 29)
औंध–रावेत बीआरटी रोड, राहटणी, पुणे – 411017
संपर्क: 9271066091
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 5
(प्रभाग क्रमांक 3, 4, 5, 7)
अंकुशराव लांडगे नाट्यगृह परिसर, भोसरी, पुणे – 411026
संपर्क: 9271066094
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 6
(प्रभाग क्रमांक 1, 11, 12, 13)
घरकुल चिखली टाउन हॉल परिसर, चिखली, पुणे – 411062
संपर्क: 9271066097
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 7
(प्रभाग क्रमांक 21, 23, 24, 27)
ग क्षेत्रीय कार्यालय, थेरगाव, पुणे – 411033
संपर्क: 9271066100
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय 8
(प्रभाग क्रमांक 20, 30, 31, 32)
कासारवाड़ी भाजी मंडई, दुमंजिला हॉल, कासारवाड़ी, पुणे – 411034
संपर्क: 9271066103
आधिकारिक ई-मेल आईडी Mccho2025@pcmcindia.gov.in २४ घंटे लोग कर सकते शिकायत हैं, प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता का पालन सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।


