
*• ओलंपियन मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह की उपस्थिति में होगा भव्य उद्घाटन*
पुणे : एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, विश्वराजबाग, पुणे में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवीं विश्वनाथ स्पोर्ट्स मीट (वीएसएम–2026) का आयोजन किया जा रहा है। यह विश्वविद्यालय का वर्ष का सबसे बड़ा राष्ट्रीय अंतर-महाविद्यालयीन/अंतर-विश्वविद्यालयीय खेल महोत्सव है। प्रतियोगिता का आठवां सत्र 23 से 28 जनवरी 2026 के दौरान विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार एवं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता प्रसिद्ध मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह के करकमलों द्वारा संपन्न होगा। यह समारोह एमआईटी शिक्षा समूह के संस्थापक, विश्वधर्मी प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनएसएनआईएस) के उपमहानिदेशक एवं वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगुंडे, विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. डॉ. मंगेश कराड तथा डॉ. सुनीता कराड की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार, 28 जनवरी 2026 को विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित तथा रोइंग में एशियाई स्वर्ण पदक विजेता कैप्टन बजरंग लाल ताखर (वीएसएम) के हाथों पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह में ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता तैराक वीरधवल खाड़े तथा मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित रोअर स्मिता शिरोळे-यादव प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेनिस, टेबल टेनिस, खो-खो, वॉटर पोलो, शतरंज, तैराकी, इंडोर रोइंग, बॉक्सिंग एवं तीरंदाजी सहित 15 खेल विधाओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बीच जीत के लिए कड़ा और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
प्रो. डॉ. विश्वनाथ कराड की प्रेरणा एवं प्रो. डॉ. मंगेश कराड के नेतृत्व में प्रारंभ की गई विश्वनाथ स्पोर्ट्स मीट का उद्देश्य देश के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का निर्माण करना है। इस खेल महोत्सव के माध्यम से सशक्त खेल मंच उपलब्ध कराकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल संस्कृति को सुदृढ़ बनाना इसका प्रमुख उद्देश्य है।
एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय, विश्वराजबाग, पुणे के 150+ एकड़ में फैले अत्याधुनिक एवं बहुविध खेल सुविधाओं से सुसज्जित परिसर में ‘खेल के माध्यम से राष्ट्र निर्माण’ के ध्येय वाक्य के साथ आयोजित वीएसएम–8 में अब तक 135 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों/विश्वविद्यालयों के 5,000 से अधिक खिलाड़ियों ने 15 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण कराया है। प्रतियोगिता के दौरान पाँच दिनों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों की उपस्थिति विश्वविद्यालय परिसर में रहेगी।
इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी जारी है। राज्य के अधिक से अधिक खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में सहभाग लेकर विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट खेल सुविधाओं का लाभ उठाने का आह्वान कुलगुरु प्रो. डॉ. राजेश एस., कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े तथा खेल निदेशक एवं शिवछत्रपति पुरस्कार विजेता प्रो. पद्माकर फड ने किया है।
*— कथन —*
“विश्वनाथ स्पोर्ट्स मीट के आठवें संस्करण में 15 खेल विधाओं में 135 से अधिक शिक्षण संस्थानों के 5,000 से अधिक खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। डॉ. विश्वनाथ कराड एमआईटी खेल अकादमी के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतियोगिता की तैयारियों में सक्रिय भूमिका निभाई है, जिसके कारण इन छह दिनों में संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर खेलमय वातावरण से ओतप्रोत रहेगा।”
*— प्रो. डॉ. मंगेश कराड,*
कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्र-कुलपति,
एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय, पुणे।


