खेलताजा खबरदेश / विदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Pune Grand Tour – 2026 : 23 जनवरी को  पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका क्षेत्र के सभी  स्कूल बंद – अध्यक्ष जितेंद्र डूडी

छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, बालेवाड़ी से चौथे चरण की शुरुआत

Spread the love

पुणे : पुणे ग्रैंड चैलेंज टूर–2026 अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता के चौथे चरण के मद्देनजर पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका क्षेत्र में स्पर्धा मार्ग पर स्थित सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक ही संचालित करने और उसके बाद बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जितेंद्र डूडी द्वारा दिए गए हैं।

चौथे चरण के अंतर्गत प्रतियोगिता की शुरुआत छत्रपति शिवाजी स्टेडियम, बालेवाड़ी से होगी। इसके बाद साइक्लिंग स्पर्धा पुणे शहर की सीमा में प्रवेश करेगी और पुनः राजीव गांधी ब्रिज के माध्यम से पिंपरी-चिंचवड आयुक्तालय की सीमा में आएगी। यह मार्ग सांगवी, वाकड, निगडी, त्रिवेणीनगर, भोसरी, चिखली, पिंपरी-कालवाड़ी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा और पुनः राजीव गांधी ब्रिज के जरिए पुणे शहर सीमा में प्रवेश करेगा।

प्रतियोगिता को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराने तथा नागरिकों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए स्पर्धा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा।

विद्यार्थियों की असुविधा से बचने के लिए स्पर्धा मार्ग पर आने वाले
सांगवी, वाकड, रावेत, ताथवडे, पुनावळे, निगडी प्राधिकरण, इंद्रायणी नगर, चिंचवड एमआईडीसी, चिखली, कालवाड़ी, भोसरी एमआईडीसी, यशवंत नगर (पिंपरी) और त्रिवेणी नगर क्षेत्रों की सभी सरकारी एवं निजी शालाओं को 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे के बाद बंद रखने के निर्देश आदेश में स्पष्ट रूप से दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!