कल ‘बजाज पुणे ग्रैंड टूर’ के तहत तीसरे चरण का आयोजन
सासवड–बारामती क्षेत्र के नागरिकों को नामांकित साइक्लिस्टों का कौशल देखने को मिलेगा अवसर

पुणे : अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता ‘बजाज पुणे ग्रैंड टूर–2026’ के अंतर्गत तीसरे चरण का आयोजन आज सासवड से बारामती के बीच किया जाएगा। इस चरण की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे सासवड नगर परिषद क्षेत्र स्थित चंदन टेकड़ी से होगी, जबकि समापन बारामती के विद्या प्रतिष्ठान कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में किया जाएगा। इस दौरान सासवड और बारामती तालुकों के नागरिकों को देश-विदेश के नामांकित साइक्लिस्टों का कौशल प्रत्यक्ष देखने का अवसर मिलेगा।
इस चरण की कुल दूरी 137.7 किलोमीटर है और यह सासवड तथा बारामती तालुकों से होकर गुजरेगा। प्रतियोगिता के सफल, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रशासन की ओर से मार्ग की संपूर्ण स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को लेकर सूक्ष्म नियोजन किया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, गृहनिर्माण सोसायटियों, गणेश मंडलों के पदाधिकारियों, महाविद्यालयों, राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विद्यार्थियों तथा क्रीड़ा संगठनों से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई है।
ऐसा होगा तीसरे चरण का मार्ग
तीसरे चरण की रेस सासवड से प्रारंभ होकर सुपे, पानवडी घाट, कालदरी (बोरी फाटा), मांधर, माहूर, परींचे, हरनी, वाल्हे, पिसुर्टी, नीरा, ब्राह्मणधरा, मुर्टी, मोरगांव, तरडोली, जळगांव क.प., कऱ्हावागज, खंडोबानगर, पिंपळी, लिमटेक, कन्हेरी, रुई रोड सावळ, वंजारवाडी मार्ग से होते हुए विद्या प्रतिष्ठान कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बारामती में समाप्त होगी।



