
पुणे। समुत्कर्ष ग्राहकपेठ की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित खाद्यान्न महोत्सव कोथरुडकरों के लिए खास आकर्षण बन गया है। गणेशोत्सव पूर्व संध्या पर आयोजित इस महोत्सव में हजारों नागरिकों ने त्योहारों के लिए आवश्यक धान्य और खाद्य वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।
मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील की संकल्पना से 15 अगस्त 2024 को समुत्कर्ष ग्राहकपेठ की स्थापना की गई थी। इस उपक्रम के माध्यम से नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण धान्य व किराना सामग्री रियायती दरों पर उपलब्ध हो रही है। साथ ही महिला बचत गटों द्वारा निर्मित वस्तुओं को बाजार भी मिला है। पिछले एक वर्ष में 11 हजार से अधिक कोथरुडकर इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं।
इस साल 16 अगस्त को ग्राहकपेठ की वर्षगांठ के अवसर पर 19 और 20 अगस्त को कर्वे रोड स्थित हर्षल हॉल में दो दिवसीय धान्य महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें गेहूं, चावल, ज्वारी, दालें और अन्य खाद्य सामग्री सामान्य नागरिकों के लिए 15% तथा समुत्कर्ष ग्राहकपेठ के सदस्यों के लिए 30% छूट दरों पर उपलब्ध कराई गई।
इस महोत्सव को कोथरुडकरों ने अपार प्रतिसाद दिया और करीब 20 हजार नागरिकों ने धान्य की खरीदारी कर त्योहारों की तैयारियों का आनंद लिया। इस अवसर पर मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील ने घोषणा की कि भविष्य में भी कोथरुडकरों के लिए इसी तरह के धान्य महोत्सव आयोजित किए जाएंगे।