ताजा खबरधर्मशहर

“कर्मा कार्निवल” का पुणे में भव्य आयोजन, आध्यात्मिकता और विज्ञान का सुंदर संगम

प्रवर्तक उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषिजी महाराज की प्रेरणा से आयोजन

Spread the love

कर्मा कार्निवल” 2 और 3 अगस्त को पुणे के राजयोग लॉन्स में आयोजित

पुणे. अर्हम विज्जा के प्रणेता उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषिजी महाराज के पावन सान्निध्य एवं प्रेरणा से “कर्मा कार्निवल” नामक एक अनोखे और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से साकार किया गया है, “कर्मा कार्निवल” का आयोजन 2 और 3 अगस्त को पुणे के राजयोग लॉन्स में भव्य रूप से किया.

इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन श्री ललित गांधी, अध्यक्ष, जैन अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल, के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। अपने उद्घाटन भाषण में श्री गांधी ने कहा, “कर्मा कार्निवल केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि कर्म विज्ञान का व्यावहारिक एवं आध्यात्मिक अनुभव कराने वाला एक अभिनव प्रयास है।”

इस अवसर पर श्री अनिल नाहर, अध्यक्ष, स्थानकवासी जैन भवन ट्रस्ट, सौ. राजश्री पारख, स्वागताध्यक्ष, परिवर्तन चातुर्मास, तथा प्रसिद्ध निर्माण व्यवसायी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कोठार ,राष्ट्रीय प्रमुख,वर्षा जैन,कर्मा सामग्री प्रमुख डॉ. प्रचिता सोलंकी ने किया, इसके साथ ही कार्निवल कोर कमेटी डॉ प्रचिता,हेमलता भंडारी,किरण,कर्णावत,अंकिता गांधी,प्रियंका नवलखा,रिया बम्बपूनम नाहर,कंचन गांधी,मिताली बम्ब,ममता चोरडिया,,मोना बम्ब,दीपमाला बागमार ने विशेष सहयोग दिया।

कार्यक्रम में विभिन्न झोन, खेल, इमर्सिव बूथ्स तथा शाश्वत जीवन मूल्यों पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से ‘कर्म’ की जटिल संकल्पनाओं को सरल एवं प्रभावी रूप से समझाया गया। इस अनुभवात्मक माध्यम ने दर्शकों को आत्मचिंतन एवं आत्मसाक्षात्कार की दिशा में प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!