शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के पूर्व नगरसेवक पृथ्वीराज सुतार और संजय भोसले भाजपा में शामिल
पुणे में उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका

पुणे: आगामी पुणे महानगरपालिका चुनाव से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व नगरसेवक पृथ्वीराज सुतार, संजय भोसले और अश्विनी भोसले ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ ने पार्टी में उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मोहोळ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘विकसित महाराष्ट्र’ के संकल्प को साकार करने के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा में नए कार्यकर्ताओं को सम्मान और अपनापन मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष धीरज घाटे, राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी, पूर्व सदन नेता गणेश बिडकर और श्रीनाथ भिमाले सहित कई प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मोहोळ ने कहा कि केंद्र, राज्य और पुणे महानगरपालिका में भाजपा की “ट्रिपल इंजन सरकार” ने विकास कार्यों और जनसेवा के जरिए नागरिकों का विश्वास जीता है। हिंदुत्व और विकास के मुद्दों पर एकजुट होकर काम करने के लिए आए इन नेताओं का पार्टी में स्वागत है।
धीरज घाटे ने कहा कि उन्होंने पृथ्वीराज सुतार और संजय भोसले के साथ सदन में मिलकर काम किया है और हिंदुत्व की साझा विचारधारा उन्हें जोड़ती है। अब सभी मिलकर आगामी मनपा चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के लिए तैयार हैं।
पृथ्वीराज सुतार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिंदुत्व और विकास के विचारों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल होना गर्व की बात है। वहीं संजय भोसले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया, इसलिए हिंदुत्ववादी विचारधारा वाली भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया गया।



