ताजा खबरधर्मपिंपरी चिंचवड़पुणेशहर

समाज को सद्गुणों को प्रतिष्ठा देने का कार्य करना चाहिए- स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज

तुकाराम महाराज के 375वें वैकुंठ गमन सोहला के अवसर पर देहू में आयोजित हरिनाम सप्ताह के दौरान हबाप भाऊसाहेब विठोबा गोरे का अभिनंदन

Spread the love

पिंपरी, पुणे. -कीर्तनकर एक मार्गदर्शक हैं जो इस बात पर ध्यान देते हैं कि समाज को क्या चाहिए। भाऊसाहेब विठोबा गोरे, जो स्वयं अंधे हैं, ने अपनी पत्नी सुवर्णा और चिरंजीव रामचंद्र की मदद से ज्ञानेश्वरी मुखोड़ खोला। समाज को ऐसे सद्गुणों को सम्मान देने का काम करना चाहिए। समाज को बुराइयों को दूर रखना चाहिए। आज कुछ कीर्तनकार घटिया प्रस्तुतियाँ देकर कीर्तन करते हैं और वाह-वाही लूटने की कोशिश करते हैं। स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहना चाहिए.

संत तुकाराम महाराज साहित्य अनुसंधान मंडल द्वारा गाथा मंदिर परियोजना के अंतर्गत जगद्गुरु तुकाराम महाराज के 375वें सदेह वैकुंठ गमन समारोह के अवसर पर देहू में अखंड हरिनाम सप्ताह एवं गाथा पारायण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज के हाथों आढलगाव, तालुका श्रीगोंदा, जिला अहिल्यानगर के हभप भाऊसाहेब विठोबा गोरे महाराज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र, शॉल दिया गया। साथ ही, संतश्री गुरुकुल संस्थान द्वारा संचालित वारकरी शिक्षा संस्थान के सफल छात्रों को गोविंद गिरी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कीर्तनकार हभाप बंडतात्य कराडकर, संत तुकाराम महाराज के वंशज हभप शिवाजी महाराज मोरे, संत तुकाराम महाराज वांगमई अनुसंधान बोर्ड और गाथा मंदिर के अध्यक्ष हभाप पांडुरंग अनाजी घुले, हभाप वैभव महाराज रक्षे, जालिन्दर कालोखे, पीएमपीएल के उद्यमी विजय जगताप। श्रमिक नेता अबा गोरे और अन्य उपस्थित थे।

गाथा मंदिर के गुरुकुल संस्थान के माध्यम से मराठी, संस्कृत के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है। आज के आधुनिक युग में संस्था संस्कारित नई पीढ़ी तैयार करने का कार्य कर रही है। गोविंद गिरी महाराज ने कहा कि ये छात्र भविष्य में समाज निर्माण के लिए काम करेंगे, इसलिए भविष्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

गुरुकुल समाज निर्माण का स्थाई कार्य कर रहा है। हभाप बंदतात्या कराडकर ने विश्वास जताया कि अच्छे साधक तैयार होकर समाज को दिशा देने का काम करेंगे.

गोरे परिवार ने हाभाप भाऊसाहब गोरे को मिली पुरस्कार राशि में जोड़कर 52 हजार का चेक गोविंद गिरी महाराज के हाथों गाथा मंदिर मंडल को सौंपा। साथ ही गोरे महाराज और उनकी पत्नी सुवर्णा की ओर से भक्ति शक्ति प्रसाद दिंडी के लिए पंद्रह हजार का चेक राष्ट्रपति कुंडलिक जाधव, उपाध्यक्ष अशोक काले, सुखदेव कालोखे को सौंपा गया.

कार्यक्रम में तुकाराम बीजे के अवसर पर राज्य भर से आए तीर्थयात्रियों और भक्तों ने भाग लिया। संत तुकाराम महाराज गाथा मंदिर के अध्यक्ष हभाप पांडुरंग तानाजी घुले ने स्वागत परिचय कराते हुए गुरुकुल के कार्यों की समीक्षा की। सुत्रश्चञ्चल जालिंदर कालोखे, धन्यवाद हभप वैभव महाराज रक्षे।

 

  कोट

 यह दुनिया मेरा घर है. ऐसी राय जया की स्थिर है. वास्तव में चराचर. तुम्हे जाना चाहिए ।मुझे ज्ञानेश्वरी का यह श्लोक महसूस हो रहा है। मैं पढ़ नहीं सकता क्योंकि मैं अंधा हूं। मेरी अशिक्षित माँ अंजनाबाई के प्रोत्साहन और मेरे छोटे भाई आबा के प्रोत्साहन और मेरी पत्नी सुवर्णा, चिरंजीव रामचन्द्र, पुत्री कविता के सहयोग से, बारह वर्षों की अवधि में ज्ञानेश्वरी खोली गई। मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए, हाभाप भाऊसाहेब विठोबा गोरे महाराज ने कहा कि वह आज स्वामी गोबिंद गिरि महाराज द्वारा सम्मानित किए जाने पर बहुत खुश हैं। 

 _हभप भाऊसाहेब गोरे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!