मराठी

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स मार्च 2025 में 12 नए शोरूम खोलेगा

13 देशों में 391 शोरूम तक करेगा वैश्विक नेटवर्क का विस्तार

Spread the love

पुणे, : दुनिया का छठा सबसे बड़े आभूषण विक्रेता (ज्वेलर) मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने के लिए मार्च 2025 तक 12 नए शोरूम खोलने की तैयारी में है. इस हालिया विस्तार से 13 देशों में कंपनी के कुल शोरूम की संख्या 391 तक पहुंच जाएगी और कंपनी की मौजूदगी भारत के 19 राज्यों तक हो जाएगी.

 ये नए शोरूम मुंबई के पनवेल, पुणे के सिंहगढ़ रोड, ओडिशा के ब्रह्मपुर रोड और सौभाग्य नगर, झारखंड के धनबाद, कर्नाटक के होस्पेट, नगरभवी और चित्रदुर्ग, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, अमलापुरम और मछलीपट्टनम एवं उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित होंगे. 

 मलाबार ग्रुप ने विस्तार के इस चरण में कुल 600 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इस वित्त वर्ष में विभिन्न पदों पर 406 कर्मचारियों की नियुक्ति की है.

 मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने 2025 में 60 नए शोरूम खोलने की योजना बनाई है. इससे कंपनी की वैश्विक उपस्थिति का और अधिक विस्तार होगा. अप्रैल 2025 में ग्रुप पांच नए शोरूम का उद्घाटन करेगा, जिससे मध्य पूर्व, ब्रिटेन और कनाडा में समूह का और अधिक विस्तार होगा.

 मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने लोकप्रिय एक्टर और ब्रांड एंबेसडर एनटीआर जूनियर के साथ एक उपभोक्ता जागरूकता अभियान (कंज्यूमर अवेयरनेस कैंपेन) की शुरुआत की है. यह कैंपेन ब्रांड को एक जिम्मेदार ज्वेलर के रूप में रेखांकित करता है और टिकाऊ व्यवस्थाओं (सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज), असली हॉलमार्क वाली ज्वेलरी और प्रमाणित नेचुरल डायमंड्स को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता पर बल देता है. 

 इस विस्तार को लेकर मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, हमारी विस्तार योजना (एक्सपेंशन प्लानवैश्विक स्तर पर उपस्थिति बढ़ाने और क्वालिटी पर केंद्रितपारदर्शी खुदरा (ट्रांसपैरेंट रिटेलप्रैक्टिस उपलब्ध कराते हुए दुनिया भर में अधिक से अधिक लोगों को विश्वस्तरीय खरीदारी अनुभव प्रदान करने के हमारे व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप हैहम नैतिक व्यापार प्रथाओं (इथिकल बिजनेस प्रैक्टिसऔर जिम्मेदार तरीके से सोर्सिंग करने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और ये हमारे मूल्यों (वैल्यूजके केंद्र में हैंहम जैसेजैसे आगे बढ़ रहे हैं और नए बाजारों में प्रवेश कर रहे हैंऐसे में हर शोरूम की शुरुआत से हम दुनिया के नंबर एक ज्वेलरी और लक्जरी ब्रांड बनने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा रहे हैं वैश्विक बाजार में इस पैठ से ना सिर्फ हमारी पहुंच बढ़ती है बल्कि एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत होती है जो दुनिया भर में अपने ग्राहकों को उत्कृष्टता (एक्सीलेंस), प्रमाणिकता (इंटिग्रिटीऔर बेजोड़ लग्जरी एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

हमारे सभी शोरूम में पारंपरिक और नए जमाने के ज्वेलरी कलेक्शन की एक विस्तृत रेंज देखने को मिलेगी. इसके साथ-साथ लोगों को खरीदारी का पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस भी मिलेगा जो उत्कृष्ट ग्राहक सेवा को लेकर मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की प्रतिबद्धता को दिखाता है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button