अतिक्रमण गोडाउन सुरक्षा रक्षकों के तबादले की मांग
'लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास' की ओर से आयुक्त को आवेदन

पुणे . पथ विक्रेताओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर ‘लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास’ ने अपनी लंबित मांगों के संबंध में पुणे महानगरपालिका आयुक्त को आज स्मरण पत्र दिया। इस पत्र में अतिक्रमण गोडाउन में तैनात सुरक्षा रक्षकों के तबादले की मांग की गई है और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को 24 घंटे चालू रखने की भी मांग की गई है। अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जीविका सुरक्षा और पथ विक्रय विनियमन अधिनियम-2014 के प्रावधानों का प्रशिक्षण देकर ही नियुक्त किया जाए, इस लंबित मांग को फिर से दोहराया गया। पत्र में आरोप लगाया गया है कि बार-बार पत्राचार और आंदोलन करने के बावजूद आयुक्त और पालिका अधिकारी इस विषय पर कोई ठोस भूमिका नहीं ले रहे हैं।
अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण देने, विक्रेताओं पर कार्रवाई करते समय उनकी वस्तुओं की सूची तैयार करने और उसकी प्रति संबंधित विक्रेता को देने, उस सूची पर कार्रवाई के लिए अधिकृत अधिकारी की ही हस्ताक्षर होने, जब्त की गई वस्तुओं के दंड की रसीद तत्काल देने जैसी लंबित मांगों को इस आंदोलन के माध्यम से दोबारा उठाया गया। पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि आठ दिनों के भीतर इन मांगों को स्वीकार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ‘लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास’ के पुणे शहर जिला अध्यक्ष संजय आल्हाट, के.सी. पवार, कल्पनाताई जावळे, राहुल उभे, एड. अमित दरेकर, अख्तर शेख और पन्ना कोडितकर उपस्थित थे।