ताजा खबरपुणे

पुणे में 5 नए पुलिस थाने और 2 जोन को मंजूरी

Spread the love

पुणे। शहर के तेजी से हो रहे विस्तार और बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के गृह और वित्त विभाग ने सोमवार (15 सितंबर) को पुणे शहर में पाँच नए पुलिस थाने और दो स्वतंत्र जोन (पुलिस उपायुक्त) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। साथ ही इन थानों के लिए 830 नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति को भी हरी झंडी मिल गई है। यह जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी।

राज्य के इतिहास में पहली बार केवल एक ही वर्ष में 12 नए पुलिस थाने और 2 जोन स्वीकृत होने से पुणे पुलिस आयुक्तालय अग्रणी साबित हुआ है। इससे पहले अक्टूबर 2014 में सात पुलिस थानों को मंजूरी दी गई थी।

नए पुलिस थानों के स्थान

लोहगांव (विमानतल)

नर्हे

लक्ष्मीनगर (येरवडा)

मांजरी (हडपसर)

येवलेवाड़ी (कोंढवा)

इसके अलावा दो स्वतंत्र जोन (पुलिस उपायुक्त स्तर) भी कार्यरत किए जाएंगे।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, “पिछले 20 वर्षों में ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं गया था। जनसंख्या वृद्धि और अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए थानों की ज़रूरत महसूस हो रही थी। इस मंजूरी से पुलिस का काम और अधिक सशक्त और प्रभावी होगा।”

इस बीच, नवस्वीकृत थानों को अगले एक महीने में कार्यान्वित करने की तैयारी चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!