
पुणे.श्री जैन रामसीना सोनगरा चौहान गौत्र संघ, पुणे द्वारा परिवार के वरिष्ठ सदस्यों (60 वर्ष से अधिक) के लिए एक विशेष चर्चा सत्र आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के टूटने के कारण, बढ़ते तलाक, पिता-पुत्र में अनबन जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा हुई। इस सत्र का उद्देश्य परिवारों को टूटने से बचाना और तीन पीढ़ियों को एक साथ खुशी से जीने का मार्ग दिखाना था।
वरिष्ठ अतिथि अचल जैन ने कहा कि परिवार में सभी को मिल-बैठकर समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए और छोटी-छोटी बातों पर नाराजगी नहीं रखनी चाहिए। वहीं, युवक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेश शाह ने सुझाव दिया कि रोज़ाना एक बार पूरा परिवार साथ बैठकर भोजन करे, जिससे चर्चा के दौरान कई समस्याओं का हल मिल सकता है।
कार्यक्रम में एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, “हमने पढ़ाई तो बहुत कर ली, लेकिन संस्कार नहीं लिए, इसी वजह से आज परिवारों में यह स्थिति आ गई है।” संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र रामसीना ने इस विषय पर गंभीर चिंतन करने की आवश्यकता बताई, अन्यथा भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्यों के लिए मनोरंजन सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें पुराने गीतों पर नृत्य और खेल खेले गए। साथ ही, जैन युवक महासंघ के सहयोग से 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘आयुष्मान भारत कार्ड’ बनाए गए। इस अवसर पर 88 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक की खुशी देखने लायक थी, जो अपने पुत्र के साथ कार्ड बनवाने आए थे। कार्यक्रम का मंच संचालन निकिता जैन ने किया, जबकि संस्था के सचिव समीर जैन ने जानकारी दी कि आगे युवाओं के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए भी इसी तरह के सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन माताजी की आरती के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में अमृत ओसवाल, राजू जैन, हिराचंद जैन, जितेंद्र जैन, नितिन ओसवाल सहित अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।