ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

ऐतिहासिक डीजे मुक्त दही हंडी का अनुभव पुणेवासियों ने किया

पुनीत बालन ग्रुप द्वारा आयोजित डीजे फ्री दहीहंडी का पुणेकरों ने दिया समर्थन 

Spread the love

_ऐतिहासिक लाल महल चौक में युवाओं की भारी भीड़

– ढोल ताशा, बैन्ड, वरली बिट्स के पारंपारिक वाद्यों की गूंज

– राधेकृष्ण ग्रुप दही हंडी संघ ने सात स्तरीय मानवी पिरामिड रचकर फोड़ी दही हंडी

पुणे : गोविंदा रे गोपाला का जयघोष, ढोल ताशांओं की गूंज से मंगलमय हुआ माहौल, महाकाल नृत्य तथा मुंबई के प्रसिध्द वरली बिट्स के पांरपारिक संगीत पर नृत्य करनेवाला युवाओं का जमावड़ा ऐसे उत्साही वातावरण में शनिवार को पुणेवासियों ने पुनीत बालन ग्रुप आयोजित 26 सार्वजनिक मंडलों की संयुक्त दही हंडी का अनुभव किया।

लोगों की भारी भीड़ जमा हुए ऐतिहासिक लाल महल चौराहे में राधेकृष्ण ग्रुप ने सात स्तरीय मानवी पिरामिड रचते हुए संयुक्त दही हंडी फोड़ने का सम्मान हासिल किया।

महाराष्ट्र की पहली डीजे मुक्त दही हंडी मनाकर पुनीत बालन ग्रुप ने एक नया आदर्श बनाया है।

https://youtube.com/shorts/PHTf0MoiRwM?feature=shared
शहर के 26 सार्वजनिक मंडलों ने एकत्रित आकर पुनीत बालन ग्रुप के माध्यम से संयुक्त दही हंडी उत्सव शुरू किया है। इस साल की संयुक्त दही हंडी डीजे मुक्त मनाने की घोषणा पुनीत बालन ने की थी। इसलिए इस साल डीजे मुक्त दही हंडी को पुणेवासी किस तरह से प्रतिसाद देते है इसको लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। किंतु ढोल ताशा की गूंज तथा वरली बिट्स पर बजाए गए संगीत पर हजारों पुणेवासियों ने ठुमके लगाए और डीजे मुक्त दही हंडी का प्रयोग सफल कर एक नया आयाम बनाया है। प्रभात बैन्ड के मधुर वादन से दही हंडी कार्यक्रम की शुरूआत हुई। युवा वाद्य पथक, समर्थ पथक, रमणबाग तथा शिवमुद्रा इन ढोल पथकों के वादन से कार्यक्रम में अधिक रंग चढ़ा और वरली बिट्स के बैंड ने किए हुए वादन से पूरा माहौल मदहोश हो गया।

इस समय अभिनेता तथा निर्देशक प्रविण तरडे, अभिनेता हार्दिक जोशी, मराठी बिग बॉस के फेम ईरिना समेत अनेक मराठी कलाकार उपस्थित थे। दही हंडी की सलामी के लिए वंदे मातरम दही हंडी संघ, नटराज संघ, म्हसोबा संघ, भोईराज संघ, गणेश मित्रमंडल संघ, गणेश महिला गोविंदा पथक, गणेश तोफखाना दही हंडी संघ, नवज्योत ग्रुप संघ, इंद्रेश्वर संघ (इंदापूर), शिवकन्या गोविंदा पथक (चेंबुर-मुंबई), शिवतेज ग्रुप, दही हंडी संघ जैसे गोविंदा पथकों ने बड़े उत्साह के साथ सहभाग लिया। रात पौने दस बजे राधेकृष्ण ग्रुप ने सात स्तरीय मानवी पिरामिड रचते हुए ऐतिहासिक दही हंडी फोड़ने का सम्मान हासिल किया। उज्जैन स्थित पारंपारिक ‘शिव महाकाल’ पथक इस साल दही हंडी उत्सव का विशेष आकर्षण था। इस पथक की ताल पर युवाओं ने जमकर समां बांधा।

कोट

पुणेवासियों द्वारा डीजे मुक्त दही हंडी को बड़ा प्रतिसाद देते हुए यह उत्सव सफल कर दिखाया है। इसके चलते मैं उनके मन से आभार व्यक्त करता हूं। पिछले साल से हमनें यातायात जाम की समस्या टालने तथा पुलिस का काम थोड़ा हलका करने हेतु सार्वजनिक मंडलों के साथ मिलकर संयुक्त दही हंडी उत्सव शुरू किया। इस साल डीजे मुक्त गणेशोत्सव का संकल्प किया है। इसी के चलते दही हंडी उत्सव में भी डीजे का उपयोग नहीं किया गया। इस कारण ध्वनी प्रदूषण कम हुआ और पारंपारिक वाद्य वादकों को भी रोजगार मिला।

– पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप/ ट्रस्टी, उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!