पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा नेहरूनगर में निःशुल्क महाआरोग्य शिविर
300 से अधिक नागरिकों की सहभागिता; विभिन्न जांचें, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और मुफ्त दवाओं का वितरण

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ महापालिका के चिकित्सा विभाग की ओर से नेहरूनगर में निःशुल्क महाआरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को नागरिकों से उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिला और ३०० से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभिन्न जांचों का लाभ उठाया।
महापालिका आयुक्त एवं प्रशासक शेखर सिंह और अतिरिक्त आयुक्त विजयकुमार खोराटे के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण गोफणे ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभयचंद्र दादेवार, क्षेत्रीय अधिकारी अजिंक्य येळे, नोडल अधिकारी डॉ. छाया शिंदे, डॉ. गोविंद नरके, पीएचएन यशस्विता बाणखेले, वायसीएम अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर, आशा सेविका और परिचारिकाएं उपस्थित रहीं।
शिविर का आयोजन यशवंतराव चव्हाण स्मृति अस्पताल की ओर से किया गया था। इसमें नागरिकों के लिए रक्त जांच, टीकाकरण, एक्स-रे, गर्भवती महिलाओं की जांच, ‘आभा’ व आयुष्मान कार्ड पंजीकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही बालरोग, स्त्रीरोग, नेत्ररोग, दंतरोग और नाक-कान-गला विशेषज्ञों के परामर्श का भी लाभ नागरिकों को मिला। सभी जांचों के साथ आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
“पिंपरी चिंचवड़ महापालिका द्वारा आयोजित ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों से आम नागरिकों को आसानी से चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होती हैं। समाज के सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना ही महापालिका का उद्देश्य है और इसके लिए लगातार निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों सहित विभिन्न उपक्रम चलाए जाते हैं।”
– विजयकुमार खोराटे, अतिरिक्त आयुक्त, पिंपरी चिंचवड़ महापालिका“निःशुल्क महाआरोग्य शिविरों के माध्यम से नागरिकों को एक ही स्थान पर विभिन्न जांचें, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और उपचार उपलब्ध होता है। ऐसे शिविरों से लोगों में स्वास्थ्य जांच की आदत बनती है और समय पर रोग की पहचान कर उसका उपचार संभव हो पाता है।”
– डॉ. लक्ष्मण गोफणे, स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, पिंपरी चिंचवड़ महापालिका