महात्मा फुले जयंती के उपलक्ष्य में लोकायत व राजीव गांधी स्मारक समिति द्वारा 1000 पत्रकों का विमोचन

पुणे. महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के पावन अवसर पर लोकायत एवं राजीव गांधी स्मारक समिति की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 पत्रकों का प्रकाशन एवं वितरण प्रदेशाध्यक्ष मा. हर्षवर्धनजी (दादा) सकपाळ के करकमलों द्वारा ऐतिहासिक फुले वाडा परिसर में किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य महात्मा फुले के विचारों, कार्यों और सामाजिक क्रांती के संदेश को जनमानस तक पहुँचाना था। समिति द्वारा तैयार किए गए पत्रकों में फुले दंपती के योगदान और आज के समाज में उनके विचारों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया है।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवकों एवं युवाओं की उत्साही सहभागिता देखी गई। फुले वाडा का ऐतिहासिक वातावरण और महात्मा फुले की प्रेरणादायी स्मृतियाँ कार्यक्रम को एक विशेष स्वरूप प्रदान कर गईं। इस अवसर पर समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।