प्रसाद ओक निर्देशित ‘सुशीला-सुजीत’ 18 अप्रैल को होगी रिलीज
- स्वप्नील जोशी, सोनाली कुलकर्णी और प्रसाद ओक पहली बार एक साथ; मिलेगा पारिवारिक मनोरंजन का जबरदस्त तड़का

पुणे. स्वप्नील जोशी, सोनाली कुलकर्णी और प्रसाद ओक जैसे दिग्गज कलाकारों की पहली बार एक साथ मौजूदगी के चलते चर्चे में आई बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म ‘सुशीला-सुजीत’ 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बीते कुछ हफ्तों में जारी किए गए टीज़र, पोस्टर, प्रमोशनल गाने और ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन का अनोखा अनुभव बनने जा रही है।
‘पंचशील एंटरटेनमेंट’ और ‘बिग ब्रेन प्रोडक्शन्स’ द्वारा निर्मित ‘सुशीला-सुजीत’ का नाम ही इसकी खासियत को दर्शाता है। इस फिल्म में कई चीजें पहली बार हो रही हैं। कहानी में स्वप्नील और सोनाली एक ही घर में बंद हो जाते हैं, जहां मोबाइल भी बाहर रह जाता है। उनके रिश्ते क्या हैं? दोनों के बीच क्या संबंध है? वे क्यों फंसे हैं? ऐसे कई सवाल दर्शकों को कौतूहल में डालते हैं, लेकिन इस रहस्य में भरपूर मनोरंजन की गारंटी फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर ही दे चुके हैं।
इसी पृष्ठभूमि पर स्वप्नील जोशी, सोनाली कुलकर्णी और प्रसाद ओक ने सोमवार को पुणे के पत्रकार भवन में पत्रकारों से संवाद किया। चैत्र गुड़ी पड़वा के पूर्वसंध्या पर मुंबई में कलाकारों, निर्माताओं और तकनीशियनों ने एक साथ उत्सव मनाया। अब जबकि फिल्म की रिलीज का इंतजार है, कलाकारों ने पत्रकारों के समक्ष फिल्म के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। इस मौके पर निर्मात्री मंजिरी ओक, अभिनेत्री रेणुका दफ्तरदार, राधा सागर समेत अन्य उपस्थित थे।
तीनों दिग्गज कलाकार पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नज़र आएंगे, वहीं प्रसाद ओक की बहुपरती भूमिकाएं दर्शकों में उत्सुकता जगा रही हैं। निर्माता, निर्देशक, लेखक, अभिनेता और गायक—इन पांच भूमिकाओं में वे पहली बार एकसाथ सामने आ रहे हैं। खास बात यह भी है कि उन्होंने फिल्म के लिए एक गाना भी गाया है। ‘कच्चा लिंबू’, ‘हिरकणी’ और ‘चंद्रमुखी’ जैसे सफल फिल्मों के निर्देशन के बाद, यह प्रसाद ओक का अगला निर्देशन है।
फिल्म का वितरण ‘पैनोरमा स्टूडियोज़’ के हाथ में है और कथा व निर्देशन स्वयं प्रसाद ओक ने किया है। पटकथा व संवाद अजय कांबळे द्वारा लिखे गए हैं। निर्माता हैं प्रसाद ओक, मंजिरी ओक, स्वप्नील जोशी, संजय मेमाणे और निलेश राठी।
प्रसाद ओक ने कहा, “आज मराठी सिनेमा में कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं। यह फिल्म भी कहानी के लिहाज से एक ऐसा ही नया प्रयोग है, जो दर्शकों को ज़रूर पसंद आएगा।” स्वप्नील जोशी ने कहा, “यह फिल्म संपूर्ण मनोरंजन की गारंटी देती है। टीज़र और ट्रेलर देखकर यह बात साफ़ हो जाती है। मेरी और सोनाली की केमिस्ट्री, और प्रसाद का निर्देशन—सब कुछ एकदम परफेक्ट बैठा है।”
वहीं सोनाली कुलकर्णी ने कहा, “मुझे ऐसे किरदार पसंद हैं जो अभिनय की कसौटी पर खरे उतरते हैं और सोचने पर मजबूर करते हैं। ‘सुशीला-सुजीत’ में मेरा किरदार ऐसा ही है। स्वप्नील और प्रसाद के साथ काम करना मजेदार अनुभव रहा। मुझे यकीन है दर्शकों को फिल्म ज़रूर पसंद आएगी।”