पिंपरी-चिंचवड़ में ‘अण्णा भाऊ साठे’ सम्मान; भव्य जयंती उत्साह से संपन्न

पिंपरी। साहित्यरत्न लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे की 105वीं जयंती के अवसर पर रविवार, 24 अगस्त को चिंचवड़ स्थित रामकृष्ण मोरे प्रेक्षागृह में ‘द फोक परंपरा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बार्टी, पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका व कलारंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस अवसर पर सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक आश्विनी जगताप, उमा खापरे, अमित गोरखे सहित अनेक जनप्रतिनिधि व मान्यवर उपस्थित थे। अपने संबोधन में अतिथियों ने अण्णा भाऊ साठे के क्रांतिकारी साहित्य, उपेक्षित समाज के लिए उनके योगदान और ‘जग बदल घालूनी घाव’ जैसे सामाजिक संदेश पर प्रकाश डाला।
समारोह में साहित्य व कला क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले तुकाराम पाटील, राज अहिरराव, तानाजी एकोंडे, धनंजय भिसे और शामला पंडित को ‘अण्णा भाऊ साठे सन्मान’ व 5 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नगर निगम शाला की छात्रा श्रावणी टोनगे, जिसका चयन जर्मनी के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज में हुआ है, का विशेष सत्कार 11 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
पुरस्कार वितरण के बाद प्रस्तुत लोककला फोक परंपरा ने प्रेक्षागृह में उत्साहपूर्ण वातावरण निर्मित किया। यह कार्यक्रम केवल जयंती उत्सव नहीं बल्कि लोकशाहीर साठे के विचारों और लोकसाहित्य-लोककला की परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक आंदोलन साबित हुआ।
कार्यक्रम में राजनीतिक, सामाजिक और औद्योगिक क्षेत्र के अनेक मान्यवर बड़ी संख्या में उपस्थित थे। धन्यवाद प्रस्ताव धनंजय खुडे ने रखा।