खड़की में एक कार चालक से मारपीट, आरोपी दो बाइक सवार फरार

पुणे, खड़की इलाके में गुरुद्वारे के पास सोमवार शाम को एक युवक पर दो बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी रोककर मारपीट की। पीड़ित की पहचान सत्यम सुखसागर भार्गव (29 वर्ष), निवासी खराड़ी, पुणे के रूप में हुई है।
अधिक जानकारी के अनुसार, भार्गव अपनी कार से नासिक से पुणे आ रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे जब वे खड़की स्थित एलफिन्सटन रोड से गुजर रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार दो युवक उनकी कार के सामने आ गए। जब पीड़ित ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा, तो हमलावरों ने गाड़ी रोककर दरवाजा खोला और शर्ट पकड़कर नीचे उतार लिया। आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिसमें पीड़ित के नाक पर चोट लगने से खून बहने लगा.
इसी दौरान, एमएच 12 एन.एन. 2296 नंबर की दूसरी बाइक पर आए दो और युवक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी पीड़ित को गाली-गलौज कर हाथापाई की। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने खड़की पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) और 352 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।आगे की करवाई खड़की पुलिस कर रही है।