येरवडा मेंटल हॉस्पिटल में सुरक्षा बढ़ेगी, 132 CCTV कैमरे लगेंगे

पुणे। महाराष्ट्र सरकार ने येरवडा स्थित क्षेत्रीय मानसिक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए करीब 40 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की भर्ती और 132 CCTV कैमरे लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्रीनिवास कोलोड़ ने बताया कि फिलहाल 15 सुरक्षा कर्मी हैं, जिन्हें बढ़ाकर 53 किया जाएगा। हाल ही में चार मरीज लापता होने की घटनाओं के बाद यह कदम उठाया गया है। पुलिस के अनुसार, इस साल चार लापता मामलों में से दो में मरीज मिल चुके हैं, जबकि दो की जांच जारी है।
1 अगस्त को सोलापुर से आए तीन मरीज डि-एडिक्शन वार्ड से लापता हो गए थे, जो बाद में घर पहुंच गए। परिवार को उन्हें वापस लाने के निर्देश दिए गए हैं।
अस्पताल में वर्तमान में 951 मरीज हैं, जिनमें 317 महिलाएं हैं। 86 एकड़ में फैले इस अस्पताल में आठ मनोचिकित्सक और दो क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद खाली हैं, जबकि 92 अटेंडेंट की भी कमी है।