भक्त प्रह्लाद राय और श्री राघवेंद्र स्वामी की भेंट, रथोत्सव के साथ 354वीं आराधना महोत्सव संपन्न

पुणे । नंजनगुडु श्री वरदेंद्र श्री राघवेंद्र स्वामी मठ की ओर से आयोजित श्री राघवेंद्र स्वामी की 354वीं आराधना महोत्सव का समापन सोमवार (12 अगस्त) को भव्य रथोत्सव के साथ भक्तिमय माहौल में हुआ।
10 से 12 अगस्त तक सदाशिव पेठ, लक्ष्मी रोड स्थित मठ में हुए इस आयोजन को आंध्रप्रदेश के श्री राघवेंद्र स्वामी महासंस्थान के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री सुबुधेंद्र तीर्थ स्वामीजी के आशीर्वाद से संपन्न किया गया।
रथोत्सव मठ से शुरू होकर लक्ष्मी रोड, नगरकर तालिम चौक, शनिपार मार्ग होते हुए लिंबाजी महाराज विठ्ठल मंदिर पहुंचा, जहां श्री राघवेंद्र स्वामी और भक्त प्रह्लाद राय की प्रतीकात्मक भेंट हुई। कुमठेकर रोड से होते हुए खालकर मारुति मंदिर पर महाआरती के साथ समापन हुआ। फूलों से सजे रथ के आगे श्रद्धालु भजन-कीर्तन और ‘गोविंदा गोविंदा’ के जयघोष करते चल रहे थे।
तीन दिन के महोत्सव में सुप्रभात सेवा, दुग्धाभिषेक, अलंकरण, महा मंगला आरती, अन्नदान और पारायण जैसे धार्मिक कार्यक्रम हुए, जिसकी जानकारी मठ प्रबंधक दत्तात्रय जोशी ने दी।